Responsive Menu
Add more content here...
February 7, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी एससी-एसटी आयोग पुनर्गठित, बृजलाल के बाद डॉ रामबाबू हरित बने नए अध्यक्ष

यूपी एससी-एसटी आयोग पुनर्गठित, बृजलाल के बाद डॉ रामबाबू हरित बने नए अध्यक्ष

By Shakti Prakash Shrivastva on June 16, 2021
0 296 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)। पिछले दिनों प्रदेश में हुए राजनीतिक हलचलों का असर अब दिखना शुरू हो गया है। इस बाबत 4 सालों से पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का निगमों और आयोगों में समायोजित करने का रुका हुआ सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसका आगाज अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पुनर्गठन से हुआ है। पूर्व आईपीएस और राज्य सभा सांसद बृजलाल के बाद आगरा के डॉ रामबाबू हरित को नया अध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष सहित 15 सदस्यीय आयोग के गठन संबंधी आदेश राज्य के प्रमुख सचिव के. रवीन्द्र नायक द्वारा बुधवार को जारी कर दिया गया।

इस आदेश के मुताबिक शाहजहांपुर के मिथिलेश कुमार व सोनभद्र के रामनरेश पासवान क्रमश: उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। सम्भल की साध्वी गीता प्रधान, अलीगढ़ के ओम प्रकाश नायक, लखनऊ के रमेश तूफानी, लखनऊ के ही राम सिंह वाल्मीकि, वाराणसी के कमलेश पासी, बलिया के शेषनाथ आचार्य, आजमगढ़ के तीजा राम, जौनपुर की अनीता सिद्धार्थ सदस्य मनोनीत किए गए हैं। फर्रुखाबाद के राम आसरे दिवाकर, मथुरा के श्याम अहेरिया, वाराणसी के मनोज सोनकर, सोनभद्र के मनोज सोनकर, सोनभद्र के श्रवण गोण्ड, सोनभद्र के ही अमरेश चन्द्र चेरो, कानपुर के किशन लाल सुदर्शन और इटावा के केके सरोज को भी आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है। इनका कार्यकाल एक वर्ष या 65 वर्ष की उम्र जो भी पहले हो तक के लिए रहेगा। निवर्तमान अध्यक्ष बृजलाल को 18 अप्रैल 2018 को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। उनके साथ दो उपाध्यक्ष सहित कुल 17 सदस्यों आयोग बना था। 17 नवम्बर 2019 को 65 वर्ष की आयु पूरी करने की वजह से बृजलाल को आयोग को चेयरमैन पद छोड़ना पड़ा। उसके बाद से आयोग की उपाध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा आयोग के अध्यक्ष का कामकाज देख रही थीं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *