Responsive Menu
Add more content here...
March 20, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • बिहार-पटना के IGIMS में कोरोना मरीजों का फ्री में होगा इलाज, बीते 24 घंटे में मिले 12672 नए मरीज

बिहार-पटना के IGIMS में कोरोना मरीजों का फ्री में होगा इलाज, बीते 24 घंटे में मिले 12672 नए मरीज

By Nikhil Pal on April 23, 2021
0 308 Views

पटना-बिहार में कोरोना के कहर के बीच बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया है कि राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जायेगा।यहां भर्ती मरीजों को एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा।शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी।इससे पहले बिहार सरकार ने बुधवार को एक बड़ा एलान करते हुए कहा था कि राज्य में 18 साल और इससे ऊपर के सभी लोगों मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा। बिहार सरकार इसका खर्च उठाएगी।

24 घंटे में मिले 12672 नए मरीज

शुक्रवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 12 हजार 672 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के 6 जिलो में 500 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से सजा की गई नई जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में सर्वाधिक 2801 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।जबकि गया जिले में 816, औरंगाबाद जिले में 748, सीवान जिले में 243, मुजफ्फरपुर जिले में 704, सारण जिले में 617 और बेगूसराय जिले में 607 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।इसके अलावा अररिया में 118, अरवल में 127, औरंगाबाद में 748, बांका में 59, बेगूसराय में 607, भोजपुर में 112, बक्सर में 181, दरभंगा में 98, पूर्वी चंपारण में 203, गया में 816, गोपालगंज में 182, जमुई में 223, जहानाबाद में 191, कैमूर में 153, कटिहार में 216, खगड़िया में 253, किशनगंज में 54, लखीसराय में 133, मधेपुरा में 168, मधुबनी में 229, मुंगेर में 383, मुजफ्फरपुर 704 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *