Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

UP विधानसभा चुनाव : काशी के बाबा विश्वनाथ की शरण में सपा, कांग्रेस और आप

By Shakti Prakash Shrivastva on July 19, 2021
0 371 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने है। अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम धार देने में जुटा विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे के बाद से अचानक हरकत में आ गया है। काशी में मोदी के चुनावी उद्घोष के बाद क्या समाजवादी पार्टी, कांग्रेस यहाँ तक कि यूपी में पहली बार अपनी जमीन तैयार करने में लगी आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी काशी में चुनावी फतह के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेना अहम लगने लगा है। यही वजह है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और आप के राज्य सभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह के काशी के पहुँचने की खबर आ रही है। इनको लगता है कि काशी नीति से उनको बीजेपी के नाराज हिन्दू वोटरों को साधने में मदद मिलेगी।

माना जा रहा है कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के ये नेता सावन महीने में हिन्दू मतदाताओं को लुभाने के लिहाज से अपना काशी में पूजन-अर्चन का कार्यक्रम बना सकते हैं। हालांकि अभी इन नेताओं के दौरे की आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। इन नेताओं का प्रयास होगा कि यहीं से बीजेपी को घेरा जाये। दशकों से सावन के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने वाले यदुवंशियों का संगठन काशी विश्वनाथ दल के जंत्रलेश्वर यादव ने पिछले दिनों लखनऊ जाकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने का न्यौता दिया था। अखिलेश ने न्योता स्वीकार भी किया था। माना जा रहा है कि मोदी की सभा के बाद अखिलेश का यह दौरा काफी अहम होगा। इस दौरान अखिलेश पूर्वांचल के प्रमुख नेताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे और बताएंगे कि बीजेपी को पूर्वांचल में कैसे घेरना है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सावन माह में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के साथ ही वाराणसी के गांवों में रहने वाले कांग्रेस के पुराने नेताओं से मुलाकात करेंगी। कांग्रेस सूत्रों की मुताबिक कार्यक्रम तय नहीं है लेकिन वह सावन में ही काशी आएंगी और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रहे रामेश्वरपुरी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने जाएंगी। इसके बाद वह वाराणसी और आसपास के अन्य जिलों के गांवों का भ्रमण कर पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं, महिलाओं, युवाओं और किसानों से संवाद करेंगी। आप नेताओं के मुताबिक प्रदेश प्रभारी संजय सिंह भी जल्द ही वाराणसी आएंगे और आगामी चुनाव की रणनीति पर पार्टी के पूर्वांचल के नेताओं से चर्चा करेंगे। आप पार्टी इस बार पूर्वाञ्चल में काशी को ही अपनी चुनावी रणनीति का मुख्य केंद्र बनाएगी। प्रदेश के इन प्रमुख विपक्षी दलों के एजेंडे में बाबा शरणम गच्छामी का यह फार्मूला कितना हिट होगा ये तो समय बताएगा लेकिन हिन्दुत्व की राजनीति करने वाले संगठनों के लिए यह शुभ फलदायी होगा यह तय है।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *