Responsive Menu
Add more content here...
January 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान जारी, भाजपा और TMC का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान जारी, भाजपा और TMC का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

By Nikhil Pal on March 27, 2021
0 329 Views

कोलकाता(एजेंसी)- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर शनिवार सुबह से मतदान शुरू होने के साथ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस के 10 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मतदान में बाधा देने का आरोप लगाते हुए आज दोपहर 12:00 बजे राज्य चुनाव आयोग से मिलकर भाजपा की शिकायत करेगी। पश्चिम मेदनीपुर के भाजपा उम्मीदवार समित दास ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि वे अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी शिकायत चुनाव आयोग की गई है। वहीं बांकुड़ा में मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बीच झड़प की खबर सामने आई है।

वोटिंग के दौरान छिटपुट हिंसा

बंगाल में चुनाव के साथ-साथ हिंसा का दौर भी जारी है।पश्चिमी मिदनापुर के सालबोनी में माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष पर हमले के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घोष ने हमले का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया है।बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने भाई ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने आतंकवादी को काम पर लगाया है। आरोप है कि ये आतंकवादी वोटर्स और अधिकारियों को प्रभावित कर रहे हैं।उन्होंने बूथ नंबर 149 का जिक्र भी किया है।बंगाल में पूर्वी मिदनापुर के बाद अब पश्चिमी मिदनापुर से हिंसा की खबर आ रही है।पश्चिमी मिदनापुर के एक मतदान क्षेत्र में सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।पहले एक शख्स ने सुशांत घोष को धक्का दिया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और भीड़ सीपीएम उम्मीदवार की गाड़ी पर भी हमला किया। सुशांत घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया है।बता दें कि मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और शाम 6:30 बजे तक चलेगा। कोरोना संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव हो रहा है। इसके मद्देनजर वोटिंग का समय बढ़ाया गया है। राज्य की पांच जिलों पुरुलिया,बांकुड़ा,झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें से सात चुनाव क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। कुल 191 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें तृणमूल व भाजपा के 29-29, माकपा के 18, बसपा के 11, भाकपा के चार, कांग्रेस के छह, फॉरवर्ड ब्लॉक के दो, आरएसपी का एक, अन्य दलों के 48 व 43 निर्दलीय हैं। इनमें से 11 आरक्षित सीटें हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *