Responsive Menu
Add more content here...
January 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • काशी में मोदी : सीएम की तारीफ में कसीदे पढ़ मोदी ने दिया कयासों को विराम, कहा ‘यूपी में योगी’

काशी में मोदी : सीएम की तारीफ में कसीदे पढ़ मोदी ने दिया कयासों को विराम, कहा ‘यूपी में योगी’

By Shakti Prakash Shrivastva on July 15, 2021
0 382 Views

वाराणसी, (संवाददाता)। लगभग आठ महीने के अंतराल के बाद गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का लय पूरी तरह से एक ज्ञानी गुरु के रूप में दिखा। बीएचयू के मैदान पर लगभग तीन महीने बाद जनता से रूबरू हो उन्हे संबोधित करते हुए मोदी ने जहां भोजपुरी बोलकर बनारस वासियों के दिल में जगह बनाते हुए 1475 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी वहीं कोरोना संकट पर बखूबी नियंत्रण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। इस तारीफ ने उन चर्चाओं पर विराम लगा दिया और यह भी स्पष्ट कर दिया कि विधानसभा चुनाव में अब चेहरा और किसी का नहीं बल्कि योगी का ही रहेगा।
पीएम मोदी ने वाराणसी में 744.02 करोड़ रुपये की योजनाओं का जहां लोकार्पण किया वहीं 838.94 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण जापान और भारत के बीच दोस्ती के प्रतीक के तौर पर लगभग तीन एकड़ भूभाग में सिगरा क्षेत्र में बना अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेन्शन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ भी शामिल रहा। इस सेंटर की आधारशिला जापानी प्रधानमंत्री शिंजों अबे और पीएम मोदी ने एक साथ रखी थी। इस रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में 1200 सीट की क्षमता वाले हॉल के साथ ही 150 लोगों की क्षमता वाले दो मीटिंग हाल बनाए गए हैं। जापानी शैली के गार्डेन और लैंडस्केप के साथ ही यहां प्रदर्शनी, म्यूजिक कंसर्न और नाटक के मंचन की भी सुविधा है। जापानी तकनीक का यहां ऑडियो-विजुअल सिस्टम है। यह एक अद्भुत रचना है काशी के लिए। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कर्मठ और लोकप्रिय नेता बताते हुए उन्होंने कोरोना संकट से निपटने में योगी सरकार के काम की तारीफ की है। उन्होने कहा कि यूपी के लिए पहले भी योजनाएं तैयार होती थीं, लेकिन 2017 से पहले लखनऊ से रोड़ा लग जाता था। अब योगीजी खुद हर काम को संभालते हैं। काशी से लेकर पूरे प्रदेश में हो रहे कामों की निजी तौर पर निगरानी करते हैं। इनकी सरकार में माफिया राज और गुंडा राज खत्म हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि आज बहन बेटियों की तरफ नजर उठाने वालों को पता है कि वह कानून से बच नहीं पाएंगे। आज यूपी में सरकार भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं बल्कि विकासवाद से चल रही है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा, ‘यूपी ने जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोका है, वह अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब दिमागी बुखार और इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी से यहां कितनी मुश्किलें आती थीं।‘ मोदी ने कोरोना को बीते 100 सालों में दुनिया की सबसे बड़ी आफत और महामारी बताया। उन्होने कहा कि मैं यूपी में कोरोना वॉरियर्स और इस संकट से निपटने वाली पूरी टीम का आभारी हूं। जिस तरह से पीएम मोदी ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदे पढे उससे यह तो स्पष्ट हो गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा कोई और नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ का ही होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *