Responsive Menu
Add more content here...
April 24, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • आनलाइन प्रेमलीला : एक देश में आकर फँसी तो दूसरा विदेश जा कर फंसा..

आनलाइन प्रेमलीला : एक देश में आकर फँसी तो दूसरा विदेश जा कर फंसा..

By Shakti Prakash Shrivastva on July 19, 2023
0 221 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

                     इंटरनेट पर उपजे अजब प्रेम की गजब कहानी इन दिनों देश में सुर्खियां बटोर रही है। खासकर सोशल मीडिया मंचों पर अधिक है। अभी चार बच्चों को लेकर आनलाइन बने प्रेमी के साथ जिंदगी जीने पाकिस्तान के कराची से ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर की कहानी मीडिया, पुलिस होते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के बाबत एटीएस तक पहुंची ही थी कि लगभग इसी तरह की रोमांच वाली एक कहानी मुरादाबाद से आ गई। यहाँ के एक टैक्सी चालक अजय ने फ़ेसबुक के जरिए बांग्लादेशी युवती जूली से न केवल शादी रचाई बल्कि तीन महीने पहले उसके साथ बांग्लादेश चला गया। अब वहाँ से अपनी माँ को संदेश भेज रहा है कि वहा उसकी पत्नी और उसके घर वाले उसको मार रहे हैं। घर से पैसा मँगवाने के लिए कह रहे हैं। माँ से कह रहा है की मैं फंस गया हूँ मेरी जान बचा लो। दोनों कहानियों से एक बात समझने वाली है की आखिर इस स्थिति यानि फँसने से पहले अजय को घर का ख्याल क्यों नहीं आया था। क्या आए दिन मीडिया की सुर्खियां बन रही उन खबरों पर उसका ध्यान नहीं गया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती या उपजी प्रेम का हश्र क्या हो रहा है। क्या उन उदाहरणों से कोई सीख नही मिली जिसमें आनलाइन हुई शादियों की कैसी-कैसी कहानियाँ सोशल मीडिया पर तैर रही है। यह अलग बात है कि बहुतेरे ऐसे भी उदाहरण हैं जिनमें इन आनलाइन मंचों की वजह से लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिल रहा है।

आज महज पबजी जैसे एक आनलाइन प्लेटफार्म पर खेले जाने गेम पर पाकिस्तान की कराची शहर की मारिया नाम की एक युवती जिसने बाद में अपना नाम सीमा कर लिया, का संपर्क भारत के ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन से होती है। जाहिर सी बात है कि आनलाइन मंच पर अच्छी-अच्छी बातों और प्रभावित करने वाले व्यवहार के चलते सीमा सचिन के प्यार पाश में बंधती चली गई। ऐसे में उसे यह ख्याल क्यों नहीं आया कि बड़ी-बड़ी लच्छीदार बात-व्यवहार करने वाला सचिन कोई फ़्राड भी तो हो सकता है। क्योंकि अक्सर इस तरह के फ़्राड की चर्चा मीडिया मंचों पर देखने-सुनने को मिल जाती है। लेकिन सीमा ने इस पर गौर नहीं किया और वो चार बच्चों को साथ ले शौहर को छोड़ गैर कानूनी तरीके से नेपाल होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुँच गई। आज सचिन के साथ रहने की कसमें खा रही है। लेकिन सीमा ने उन व्यावहारिक बातों पर गौर क्यों नहीं किया।  क्या इसके पीछे कोई साजिश है या नहीं। इसकी पड़ताल एंटी टेररिस्ट स्क्वाड यानि एटीएस की टीम कर रही है। देर सबेर सब खुलासा हो जाएगा।दूसरी तरफ मुरादाबाद वाली टॅक्सी चालक अजय की कहानी, है तो सीमा से थोड़ी अलग लेकिन उसमें भी आनलाइन प्रेम का ही मामला है। फेसबुक पर बांग्लादेश की जूली से उसका परिचय होता है और ऐसे परिचयों की पूर्ववर्ती कहानियों से अनभिज्ञ बन दोनों का प्रेमपाश इतना मजबूत हो जाता है कि जूली अपने ग्यारह साल की बिटिया को लेकर अजय के पास मुरादाबाद चली आती है। यहाँ मुस्लिम धर्म छोड़ अजय से शादी कर लेती है। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका बांग्लादेश जाना-आना होने लगता है। पिछले साल-दो साल में शादी के बाद दो बार मुरादाबाद आई। एक बार लगभग एक महीना और दुबारा लगभग तीन महीना रही। इस बार अभी ढाई महीने पहले जब वो बांग्लादेश गई है। उसका व्यवहार बिलकुल बदल गया है। बक़ौल अजय बांग्लादेश में न केवल उसका व्यवहार बदला है बल्कि उससे मारपीट भी हो रही है। अजय ने अपनी माँ को लुहलुहान फोटोग्राफ़्स भी भेजे हैं। रिश्तेनाते तोड़ प्यार में दीवाना अजय अब जान की भीख मांग रहा है। पंद्रह हजार के लिए मैसेज भेज गिड़गिड़ा रहा है। अजय की माँ द्वारा पुलिस को दिये गए जानकारी के बाद कैंप चौकी प्रभारी अनुज सोमवार कि रात अजय के घर पहुंचे। अजय की माँ द्वरा दिये गए नंबर पर बात भी करने की अनुज ने कोशिश की लेकिन जवाब मिला कि सब ठीक और फोन कट गया। लेकिन आश्चर्य ये है कि बार-बार एक बांग्लादेशी युवती आती है चली जाती है और लोकल पुलिस प्रशासन को पता ही नही चलता है। अजय की माँ सुनीता सैनी की मुताबिक वो लोग मूलरूप से भोजपुर थाना क्षेत्र के बीजना गांव की रहने वाली है। वह 15 साल पहले यहां किराये के मकान में रहती है। 27 मार्च 2022 को उसके पति रामचंद्र की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। दो बेटियां रवीना प्रियंका की शादी हो चुकी है जबकि तीन बेटे अजय, विजय और संजय हैं। जूली के बारे में कहा कि जूली बताती थी कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह कपड़ों की सिलाई करके बांग्लादेश में अपना परिवार चला रही थी। अपनी माँ से अजय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा आई पाकिस्तानी की कहानी बांग्लादेशी मीडिया में देख जूली ने कहा कि अच्छा हुआ कि समय से मै भारत से निकल आई नहीं तो मै भी फंस जाती। इन कहानियों से युवाओं के साथ-साथ सबसे ज्यादा देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क होने की जरूरत है नहीं तो कहीं ऐसा न हो कि इस तरह के प्रेमी देश की सुरक्षा के लिए कोई खतरा खड़ा कर दें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *