Responsive Menu
Add more content here...
November 12, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • बिहार बंद:पटना का डाकबंगला चौराहा जाम, बेगूसराय में 2 घंटे तक NH-31 जाम; दरभंगा में रोकी गई ट्रेनें

बिहार बंद:पटना का डाकबंगला चौराहा जाम, बेगूसराय में 2 घंटे तक NH-31 जाम; दरभंगा में रोकी गई ट्रेनें

By Nikhil Pal on March 26, 2021
0 276 Views

पटना-किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे को दोपहर 12:00 बजे के करीब भाकपा(माले) के कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से घेर लिया है। पटना, वैशाली, मुजफ्फपुर, दरभंगा, भागलपुर और बांका, आरा, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा समेत कई जिलों में विपक्षी दल इस बंद को सफल बनाने में ताकत झोंक रहे हैं। इससे पहले सुबह 10:30 बजे RJD और जन अधिकार पार्टी (लो) के सैकड़ों कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहा पर पहुंचे थे।

बंद की वजह से जाम में फंसे मंत्री

बिहार में सुबह से ही RJD के बंद समर्थक सड़क पर आ गए हैं। इसी जाम में पटना से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा फंस गए। बाद में वैशाली के भगवानपुर में NH 77 पर पुलिस ने जाम से मंत्री को निकाला। इस दौरान सड़कों पर टायर जला कर आरजेडी समर्थक नारेबाजी करते दिखे। सरकार के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। बंद समर्थक चौराहे पर बैठ गए और रोड जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं को चौराहे से हटाने के लिए दर्जनों पुलिस पहुंच गई। इस दौरान एक जाप कार्यकर्ता बेहोश हो गया। पुलिस बंद समर्थकों को समझाने की कोशिश कर रही है। पटना सिटी में बंद समर्थकों ने पुरानी NH पर आगजनी की, इस वजह से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया।बेगूसराय में NH-31 और NH-28 को बंद समर्थकों ने सुबह से ही कई जगह पर जाम कर यातायात ठप कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवागमन को ठप किया गया। किसान महासभा की ओर से शुक्रवार को नए कृषि कानून के खिलाफ सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया गया है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों का मुद्दा तो बंद में रहेगा ही इसके साथ ही बेरोजगारी और विधानसभा में विधायकों के साथ हुई मारपीट के विरुद्ध भी यह बंद होगा।आपको बता दें कि पर बिहार विधानसभा में विधायकों की पुलिस पिटाई के अलावा कई और मुद्दों पर RJD ने विपक्ष के भारत बंद के समानांतर बिहार बंद बुलाया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *