Responsive Menu
Add more content here...
June 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • महाराष्ट्र
  • चक्रवात प्रभावित राज्यों के सीएम से गृह मंत्री अमित शाह ने की बात, हालात का लिया जायजा

चक्रवात प्रभावित राज्यों के सीएम से गृह मंत्री अमित शाह ने की बात, हालात का लिया जायजा

By Nikhil Pal on May 18, 2021
0 371 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)- चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों समेत दादरा नगर हवेली के मुख्यमंत्री से बात की।ताउते तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया और इस दौरान तीनों सूबों को हर संभव मदद मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। बीते दो दिनों में यह तूफान केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में काफी तांडव मचा चुका है।

नौसेना ने समुद्र में फंसे 132 लोगों को बचाया

दो दिन तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ताउते अब कमजोर पड़ने लगा है। बीते दो दिनों में यह तूफान केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में काफी तांडव मचा चुका है। इसके बाद कल देर रात यह गुजरात के तट से टकराया इस दौरान 185 किमा से लेकर 190 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं। इस दौरान गुजरात से 60 किलमीटर पर दीव में लैंडफॉल हुआ, तट से टकराने के बाद हवाओं के साथ बारिश हो रही है।अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान के कारण समुद्र में दो बड़ी नावों में फंसे 410 लोगों में से 132 को बचा लिया गया है। सोमवार को नौसेना ने इन लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया था, जो रातभर चला। नौसेना के जहाज आइएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता इस काम में जुटे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 घंटों के दौरान यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।वही कल तूफान के कारण महाराष्ट्र में स्थिति काफी बिगड़ गई थी। यहां मुंबई ठाणे, रायगढ़ और दुर्ग में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से जनजीवन काफी अस्व्यस्त रहा। सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त होने के साथ कई जगह पेड़ उखड़ने और बिजली के खंभे गिरने से संचार सेवाएं व बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। इस तूफान की वजह से महाराष्ट्र में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *