Responsive Menu
Add more content here...
April 24, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • कानपुर में दर्दनाक हादसा : बस और टेम्पो की टक्कर में 17 की मौत, दर्जनों घायल, PM और CM ने जताया शोक

कानपुर में दर्दनाक हादसा : बस और टेम्पो की टक्कर में 17 की मौत, दर्जनों घायल, PM और CM ने जताया शोक

By Shakti Prakash Shrivastva on June 9, 2021
0 468 Views

कानपुर, (संवाददाता)। हाईवे पर गलत दिशा में चल रहे एक टेम्पो की वजह से कानपुर में मंगलवार की देर रात न केवल 17 लोगों की मौत हो गयी बल्कि दर्जन भर लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। मरने वालों के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने दो-दो लाख की आर्थिक सहायता और घायलों के लिए 50 हजार सहायता राशि देने की घोषणा की है।

कानपुर में जय अम्बे ट्रेवल्स की 52 सीटर स्लीपर बस मंगलवार देर रात कानपुर से सूरत (गुजरात) जा रही थी। जैसे ही अभी 15 किलोमीटर दूर किसान नगर पहुंची, सामने से गलत दिशा में आ रही टेम्पो और पीछे से आ रही डीसीएम वैन आपस में टकरा गए। बस ने टेंपो में इतनी तेज टक्कर मारी की टेंपो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे 17 लोगों की मौत हो गई। टेंपो चालक की भी मौत हो गई। जबकि दर्जन भर लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। हादसे से अफरातफरी मच गयी। मौके पर पंहुच पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुंचाया। टेम्पो में 8 की जगह लगभग 18 लोग सवार थे। सभी की मौत होने की सूचना है। वही बस में लगभग 52 की जगह 115 यात्री थे। घायल यात्रियों की मुताबिक बस चालक ने शुरू में ही डीजल भरवाने के नाम पर शराब पी थी। बस में सवार अधिकतर लोग मजदूर है जो सूरत फैक्ट्री में काम करते है। बस में कानपुर के अलावा गोंडा, श्राबस्ती, रायबरेली, बहराइच के लोग भी सवार थे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *