Responsive Menu
Add more content here...
March 24, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • कोरोना वायरस संक्रमण बेहद खतरनाक स्तर पर, UP में 24 घंटे में मिले 22439 नए संक्रमित

कोरोना वायरस संक्रमण बेहद खतरनाक स्तर पर, UP में 24 घंटे में मिले 22439 नए संक्रमित

By Nikhil Pal on April 15, 2021
0 300 Views

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित सामने आने की इसके भयानक रूप ले लेने का अंदाजा हो रहा है। अप्रैल में इसका संक्रमण हर रोज आठ गुना होता रहा है। देश में कोरोना के एक्टिव केस के मामले में उत्तर प्रदेश अब दूसरे नम्बर पर है। महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में लगातार केस बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9480 तक पहुंच गई है।

लगातार बिगड़ रहे हैं हालात

बुधवार को जहां 24 घंटे में 20510 नए संक्रमित मिले थे, वहीं गुरुवार को इनका संख्या में 1926 का इजाफा हो गया है।राजधानी लखनऊ में तो हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। शवदाह गृह तथा कब्रिस्तान में भी शवों की हालत देख लोग बेहद भयभीत हो रहे हैं। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5183 नए संक्रमित मिले हैं। कल यहां पर 5433 लोग मिले थे। लखनऊ में एकिटव केस करीब 32 हजार हैं। लखनऊ के साथ ही अब संगमनगरी तथा वाराणसी में स्थिति खराब होती जा रही है। प्रयागराज में आज 1888 तथा वाराणसी में 1859 नए संक्रमित मिले हैं। कानपुर में भी आंकड़ा हजार पारकर 1263 केस पर है तो गोरखपुर में हजार के करीब पहुंच गया है। गोरखपुर में गुरुवार को 750 नए संक्रमित मिले हैं।प्रदेश में सक्रिय केस का आंकड़ा मंगलवार को ही एक लाख पार कर गया था। अब तो प्रदेश के 43 जिलों में 500 से ज्यादा से अधिक संक्रमित हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 68 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।बीते 24 घंटे में 2.1 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। प्रदेश में अब तक 3.73 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। एक हफ्ते में ही कोरोना के लगभग 88 हजार नए रोगी बढ़े हैं। एक अप्रैल को प्रदेश में 2600 नए रोगी मिले थे। अब 20 हजार से ज्यादा मिल रहे हैं। ऐसे में संक्रमण की रफ्तार आठ गुना पहुंच गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *