Responsive Menu
Add more content here...
November 7, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

यूपी में कोरोना का कहर जारी, मंगलवार को मिले 29754 नए संक्रमित,172 की मौत

By Nikhil Pal on April 20, 2021
0 275 Views

लखनऊ-देश में कोरोना का कहर जारी है।उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 29754 नए संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 28287 नए संक्रमित मिले थे जबकि 163 ने दम तोड़ा था। उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमण वाले जिलों में राजधानी लखनऊ का शीर्ष स्थान बरकरार है।कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी जानलेवा साबित होती जा रही है। उत्तर प्रदेश में रोज ही मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 172 लोगों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 23,544 हो गई है जबकि बीते 24 घंटे में 29754 नए संक्रमित मिले हैं।

यूपी में दो लाख 23544 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश सरकार की चिकित्सा सुविधा के साथ ही संकट के मौके पर कुशल प्रबंधन की अब बड़ी परीक्षा हो रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित सीएम योगी आदित्यनाथ रोज टीम-11 के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की समीक्षा करने के साथ ही नए उपाय भी कर रहे हैं। इसके बाद भी संक्रमण अपने चरम पर है।प्रदेश में बीते 24 घंटे में 29754 नए संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 28287 नए संक्रमित मिले थे जबकि 167 ने दम तोड़ा था। उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमण वाले जिलों में राजधानी लखनऊ का शीर्ष स्थान बरकरार है। लखनऊ के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, झांसी, सुल्तानपुर व मुजफ्फरनगर में हर दिन नए संक्रमित तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं। लखनऊ में 5014 नए संक्रमित मिले हैं जबकि आज 3590 लोग डिस्चार्ज हुये हैं। प्रयागराज में 2175, कानपुर में 1740, वाराणसी में 1637, मेरठ में 1287 और गोरखपुर में 633 नए संक्रमित मिले हैं। गौतमबुद्धनगर में 640, बरेली में 913, झांसी में 550, मुरादाबाद में 864, आगरा में 605, गाजीपुर में 905 तथा सोनभद्र में 503 नए संक्रमित सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कानपुर में 28, लखनऊ में 19, प्रयागराज में 13, वाराणसी में सात और गोरखपुर में तीन लोगों की मौत हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *