Responsive Menu
Add more content here...
January 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • बिहार में कोरोना से मौतों पर लालू का नीतीश पर वार: बोले- सत्ता के जालसाज बताएं कितनी हुई मौतें

बिहार में कोरोना से मौतों पर लालू का नीतीश पर वार: बोले- सत्ता के जालसाज बताएं कितनी हुई मौतें

By Nikhil Pal on May 18, 2021
0 305 Views

पटना-हाल ही में चारा घोटाले मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुए राजद प्रमुख व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है। पटना हाईकोर्ट में दी गई विरोधाभासी जानकारी को लेकर मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर बिहार की नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने कोरोना महामारी के चलते हो रही मौतों को लेकर राज्य में महाजंगलराज का आरोप लगाया। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा- ‘सत्ता में बैठे जालसाज मौत को भी छुपा रहे हैं।’

बिहार में महाजंगलराज-लालू प्रसाद

लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सत्ता में बैठे जालसाज मौत के आंकड़े छिपा रहे हैं। बक्‍सर में हुई मौतों की बाबत जब पटना हाईकोर्ट ने पूछा तो मुख्य सचिव ने छह बताया तो आयुक्‍त ने 789 का आंकड़ा दिया। अब दोनों में सच कौन बोल रहा है? बक्सर जिला में 11 सौ से अधिक गांव हैं। पता कर लीजिए कि प्रत्येक गांव में औसतन कितनी मौतें हुईं हैं।विदित हो कि बीते दिनों बिहार के बक्‍सर के पास गंगा नदी में बहती मिली लाशों को बिहार के अधिकारियों ने उत्‍तर प्रदेश का बताया था। इसे लेकर पटना हाईकोर्ट में एक लोकहित याचिका दायर की गई है। इसपर सुनवाई के दौरान सोमवार को बिहार सरकार की ओर से विरोधाभासी जवाब दिए गए। राज्‍य के मुख्य सचिव ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक से 13 मई के बीच बक्सर में केवल छह मौतें हुईं हैं। दूसरी ओर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया कि पांच मई से 14 मई के बीच बक्सर केवल एक घाट पर 789 लाशें जलाईं गईं। दोनों अधिकारियों के जवाब में विरोधाभास को कोर्ट ने पकड़ा तथा 19 मई तक स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया। अब इस मामले में सरकार बुधवार तक जवाब देगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *