Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • यूपी:भाजपा सांसद कौशल किशोर के पुत्र ने अपनी ही पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हनी ट्रैप में फंसाया उसने

यूपी:भाजपा सांसद कौशल किशोर के पुत्र ने अपनी ही पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हनी ट्रैप में फंसाया उसने

By Shakti Prakash Shrivastva on March 9, 2021
0 272 Views

 

लखनऊ-भाजपा सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष पर गोली चलने के मामले में एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं। हाल में सांसद की बहू अंकिता ने अपने पति व सांसद दोनों पर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया था। अब खुद आयुष ने एक वीडियो जारी कर अपनी पत्नी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। आयुष ने पत्नी पर ही उसपर गोली चलवाने के साथ-साथ अपने प्यार के जाल में फंसाने व पहले ही दो बार शादी करने के आरोप लगाए हैं। आयुष अपने माता-पिता से भी अपने किए के लिए माफी मांगता दिख रहा है।

सांसद के पुत्र का वीडियो हुआ वायरल

आयुष ने जारी वीडियो में सिलसिलेवार तरीके से कई खुलासे किए हैं। उसने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। साथ ही कहा है कि उसने मुझे अपने प्रेम जाल में फंसाया है। मैंने अपने माता-पिता से लड़ झगड़कर उससे शादी की थी। लेकिन उसने धोखा दिया। वह दो बार शादी कर चुकी है और यह बात उसने छिपाई। जब इस बारे में पूछा गया, तो वह झगड़ने लगी। यह हनी ट्रैप है। वह कई लोगों को फंसा चुकी है और इनका पूरा परिवार फ्रॉड है।आयुष का आरोप है कि अंकिता ने उसे व उसके पिता को बर्बाद करने की धमकी भी दी थी। गोली लगने के बाद जिस दिन वह अस्पताल में भर्ती था, उस दिन अंकिता ने फोन पर उसे धमकी दी व पिता कौशल किशोर के विरोधियों संग मिलने की बात कही। विरोधी अंकिता को अच्छा ऑफर दे रहे थे।आयुष ने आगे कहा कि वह अपने माता-पिता से माफी मांगना चाहते हैं। साथ ही आयुष ने आग्रह किया कि जो लोग यह वीडियो देख रहे हैं, वह अपने बच्चों को भी दिखाएं, ताकि मेरे भाई-बहनों के साथ ऐसा न हो। वह किसी हनी ट्रैप में न फंसे।आयुष ने खुद पर गोली चलाए जाने के आरोपों पर कहा कि यदि गोली कहीं और लग जाती तो मेरी जान जा सकती थी। मुझे मारने की कोशिश हुई, लेकिन मेरी किस्मत अच्छी थी कि मैं बच गया।आयुष ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि गोलीकांड के बाद मैं लखनऊ में नहीं हूं। मैं तीन दिन नशे में रहा। आज भी मेरे दिमाग की हालत ठीक नहीं है। अंकिता ने दो शादियां कर रखी हैं। मैं उसके चक्कर में फंस गया हूं। लखनऊ आकर मैं सरेंडर करूंगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *