Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

मुंबई पुलिस ने रोकी ‘Ek Villian Returns’ फिल्म की शूटिंग

By Shakti Prakash Shrivastva on March 6, 2021
0 721 Views

 

मुंबई(एजेंसी)- बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सुरी फिल्म एक विलेन का सीक्वल लेकर आ रहे हैं।एक विलेन रिटर्न्स में दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम की जोड़ी नजर आने वाली है।हाल ही में दिशा और जॉन ने मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म ‘एक विलन रिटर्न’ की शूटिंग मुंबई पुलिस ने रोक दी हैl इसके पीछे कारण यह है कि फिल्म की टीम कोरोना के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए मुंबई के झोपड़पट्टी इलाके में शूट कर रही थीlशूटिंग के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने की वजह से शूटिंग को रोका गया है।

कोरोना के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही थीं धज्जियां

ई टाइम्स की खबर के अनुसार, ‘एक विलन रिटर्न की टीम मुंबई के वर्ली गांव में बीती रात शूट कर रही थीl कुछ सीन शूट किए गए और कुछ को मुंबई पुलिस ने पहुंचकर रोक दियाl इसके पीछे मुंबई पुलिस ने कारण यह दिया है कि फिल्म की टीम कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रही थीl जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग भी शामिल हैl इसके चलते मुंबई पुलिस को शूट रोकना पड़ाl’यह पहली बार है जब दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम एक साथ काम कर रहे हैंl इस फिल्म में अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया की भी अहम भूमिका हैl ‘एक विलन रिटर्न्स’ अगले वर्ष रिलीज होगीl यह फिल्म 2014 में आई फिल्म ‘एक विलन’ का सीक्वल हैl इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अहम भूमिका निभाई थी।बता दें कि जॉन अब्राहम फिल्म अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl जॉन अब्राहम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और अक्सर अपने फैंस से इंटरैक्ट करते हैंl वहीं दिशा पाटनी का अफेयर इन दिनों फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ चल रहा हैंl दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैl हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया हैंl

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *