Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • पानी ने किया दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित : जानिए कैसे और कहाँ

पानी ने किया दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित : जानिए कैसे और कहाँ

By Shakti Prakash Shrivastva on September 2, 2021
0 514 Views

गोरखपुर, (संवाददाता)। अमूमन रेलवे में पानी से जुड़ी समस्याए गर्मी के मौसम में अधिक देखने-सुनने को मिलती है। ट्रेनों में पानी नही होने और प्लेटफार्म पर पीने के पानी का इंतजमात न होने जैसी समस्याए मीडिया की सुर्खियां बनती हैं। लेकिन यहाँ हम जिक्र करने जा रहे हैं पानी की उस समस्या की जिसने ट्रेनों का रास्ता जाम कर रखा है। जी हाँ पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर थलवारा-हयाघाट के बीच रेल की पटरियाँ बाढ़ के पानी में डूब गयी है। इससे उधर से होकर आने-जाने वाली ट्रेनों का संचलन प्रभावित हो गया है। पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की मुताबिक दर्जन भर ट्रेनों का संचालन प्रभावित है।

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की मुताबिक दो सितंबर को चलने वाली 02569 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते, एक सितंबर को चलने वाली 02570 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते, दो सितंबर को चलने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते, एक सितंबर को चलने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते, दो सितंबर को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते, 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते तथा एक सितंबर को चलने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी। कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर चलाया जा रहा है। 05093/05094 गोरखपुर-सीतापुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन अब अगले आदेश तक नंबर, समय और मार्ग बदलकर चलाई जाएगी। यह ट्रेन 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर तथा 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी। 05093 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर पांच सितंबर से सुबह 06.00 बजे रवाना होकर पूर्वाह्न 11.15 बजे गोंडा पहुंचेगी।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *