Responsive Menu
Add more content here...
April 24, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

अतीक की हत्या के बदले धमकी भरा ट्वीट, हरकत में पुलिस

By Shakti Prakash Shrivastva on May 9, 2023
0 247 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

                  पूर्व विधायक राजूपाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेशपाल समेत दो सुरक्षाकर्मियों की 24 फरवरी को हुई हत्या मामले में माफिया अतीक के वकील सौलत हनीफ पुलिस कस्टडी में रोज-रोज नए खुलासे कर रहा है। वकील सौलत से मिले नीट नए इनपुट पर पुलिस समेत एजेंसियां अपनी जांच की दिशा निर्धारित करने की कवायद कर ही रही थीं कि इसी बीच माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का बदला लेने संबंधी एक विवादित ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा। वायरल ट्वीट में दोनों भाइयों की हत्या के खिलाफ धमकी भरी लाइनों के साथ-साथ अतीक अहमद के बेटे अली की तस्वीर भी लगाई गई है। अली अतीक के पाँच बेटों में दूसरे नंबर का बेटा है। अली इन दिनों प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। वायरल विवादित ट्वीट के मामले में पुलिस ने पोस्ट करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।

ट्विटर पर यह ट्वीट The Sajjad Mughal नाम के हैंडल से किया गया है। ट्वीट में ही अतीक के बेटे अली की फोटो भी लगाई गई है। ट्वीट में लिखा हुआ कि ‘अभी नस्ल खत्म नहीं हुई है… अतीक का यह बेटा अली अभी जिंदा है… इंशा अल्लाह हालत – वक्त- सत्ता बदलेगी… फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा… हिसाब भी पूरा लिए जाएगा।” यह ट्वीट करने वाले ने सीधे तौर पर यह चुनौती देने का प्रयास किया है कि आज भले ही मनमुताबिक माहौल नहीं है लेकिन आने वाले वक्त में जब कभी भी माकूल समय आएगा तो फिर प्रयागराज को इलाहाबाद के नाम से पुकारा जाएगा और अतीक और अशरफ की मौत का बदला भी लिया जाएगा। क्योंकि अतीक का बेटा अली अभी जिंदा है। इस मामले में ट्वीट वायरल होने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आलमगीर ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस अब यह पता लगाने में भी जुटी हुई है कि इस ट्विटर हैंडल को कौन इस्तेमाल करता है और धमकी देने के पीछे उसकी असली मंशा क्या है। इस मामले में प्रदेश का पुलिस महकमा भी गंभीर है। प्रदेश के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रयागराज की साइबर क्राइम थाने को पत्र भेजा है। साथ ही जिसने भी इस तरीके का ट्वीट किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है।

फिलहाल अतीक के  वकील सौलत हनीफ के बाद अब प्रयागराज पुलिस नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली को भी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस बाबत कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि अली से उमेश हत्याकांड को लेकर कुछ और सुराग मिल सकते हैं। भले ही पुलिस इस सूचना को पुख्ता नहीं मान रही है लेकिन चर्चा है कि उमेश हत्याकांड से पहले शूटर गुड्‌डू मुस्लिम-गुलाम और साबिर ने जेल में अली से मुलाकात करने गए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *