Responsive Menu
Add more content here...
February 7, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

यूपी में कोरोना अपडेट : राहत में है प्रदेश, 55 जिलो में शून्य हैं केस

By admin on July 20, 2021
0 303 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)। यूपी में टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट का ट्रिपल टी फार्मूला बहुत कारगर साबित हुआ है। इसकी वजह से कोरोना की दूसरी लहर जब से नियंत्रित होनी शुरू हुई तबसे लगातार आज तक कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट ही दर्ज की गयी। अब आलम ये है की पूरे प्रदेश में 55 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के मामले शून्य यानि नहीं हैं। प्रदेश में मंगलवार की सुबह कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले मिले हैं जबकि सोमवार को 40 नए मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई थी। इस दौरान मौतों का आकंड़ा 7 रहा। सोमवार को पूरे प्रदेश में लगभग 2 लाख 18 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। यूपी टेस्ट के मामले में पूरे देश में अव्वल है। यहाँ सर्वाधिक सवा 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना मामलों में लगातार कमी आने के बावजूद प्रदेश सरकार इसके तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अलर्ट मोड में है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत अधिकारियों को सख्त निर्देश भी जारी किए हैं। बस स्टॉप, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सक्रिय रहने को कहां गया है। इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1188 हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 113 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में पॉजिटीविटी रेट भी 0.04 से घटकर 0.02 फीसद रह गयी है। मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है। पिछले दिनों 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे। अब यह संख्या घटकर 1,188 रह गयी। वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई थी अब वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है। बकरीद के त्योहार को देखते हुए कोरोना के संक्रमण बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा है। इस संबंध में भी सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए है। सोमवार को प्रदेश भर में 6 लाख 40 हजार लोगों में वैक्सीन की डोज लगाई गई। अब तक प्रदेश में चार करोड़ 3 लाख 69 हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यूपी 179 ऑक्सीजन प्लांट शुरु करने वाला पहला प्रदेश बन गया है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू-आइसोलेशन के 6,400 बेड तैयार हो गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में 2,700 पीडियाट्रिक आईसीयू बेड तैयार हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *