Responsive Menu
Add more content here...
June 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त, 2,603 नए संक्रमित मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त, 2,603 नए संक्रमित मरीज

By Shakti Prakash Shrivastva on May 26, 2021
0 416 Views

पटना, (ब्यूरो)। बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि अभी भी पटना सहित कुल नौ जिले ऐसे है जहां सौ से अधिक की संख्या में नए मरीज मिल रहे है। आज की ही बात करें तो आज सिर्फ पटना में ही 316 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। पूरे प्रदेश में आज 2603 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,31,916 सैंपल की कोरोना जांच की गई। बिहार में कोविड-19 की घट रहे संक्रमण दर की स्थिति में भी रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है।

बिहार में मंगलवार को मिले रिकार्ड की मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 104 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 4746 हो गयी।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 6,95,726 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।  बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जिन 93 मरीजों की मौत हुई है उनमें पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में आठ-आठ, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सारण एवं सीतामढ़ी में छह-छह, बेगूसराय, नालंदा, पटना एवं सिवान में पांच-पांच, मुजफ्फरपुर में चार, अररिया एवं मुंगेर में तीन-तीन, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, जहानाबाद, किशनगंज, समस्तीपुर, शिवहर एवं सुपौल में दो-दो तथा औरंगाबाद, भोजपुर, गया, लखीसराय, मधुबनी, नवादा, सहरसा एवं शेखपुरा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *