Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • कोरोना की घटी रफ्तार: दिल्ली, यूपी और बिहार में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से भी नीचे

कोरोना की घटी रफ्तार: दिल्ली, यूपी और बिहार में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से भी नीचे

By Nikhil Pal on May 14, 2021
0 289 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)- देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में थोड़ी कमी दिखने लगी है। कोरोना के दैनिक मामलों में तो कमी देखी जा रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा रोजाना 4,000 के आसपास ही रह रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,43,122 नए मामले सामने आए। वहीं, 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 3,994 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, लेकिन राहत की बात यह है कि यूपी और बिहार में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से भी नीचे आ गया है। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में कोरोना के नए मामले घटने की बात सामने आ रही है। क

यूपी-बिहार में कम हो रहे केस

कर्नाटक में गुरुवार को 35,297 मामले सामने आए जबकि 5 मई को ये 50,112 तक पहुंच गए थे। वहीं, दिल्ली में 10,489, उत्तर प्रदेश में 17,775, छत्तीसगढ़ में 9,121, मध्यप्रदेश में 8,419, बिहार में 7,752 और तेलंगाना में 4,693 मामले दर्ज किए गए।इनमें से छत्तीसगढ़ को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी राज्यों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी ने नीचे आ गया है।इस दौरान तमिलनाडु में 30,621 और पश्चिम बंगाल में 20,839 नए मामले दर्ज हुए जो यहां का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसी तरह केरल में 39,955, आंध्र प्रदेश में 22,399, राजस्थान में 15,867, पंजाब में 8,494 नए केस सामने आए। बीते 24 घंटे के दौरान कर्नाटक में मौतों का आंकड़ा गिरकर 344 पर आ गया। हालांकि दिल्ली और यूपी मौतें ज्यादा रहीं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की वजह से 308 और यूपी में 281 मौतें हुईं।कोरोना के दैनिक मामलों का बीते एक हफ्ते का औसत देखा जाए तो इसमें गिरावट हो रही है। शनिवार (8मई) को जहां कोरोना के 3.91 लाख मामले सामने आए थे तो वहीं गुरुवार (12 मई) को आए आंकड़ों के मुताबिक 3.64 लाख नए मामले सामने आए थे। अब बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3.43 लाख नए मामले सामने आए हैं। हालांकि केस घटने और मौत बढ़ने की वजह से कोरोना से मृत्यु दर बीते सप्ताह में बढ़कर 1.1 फीसदी हो गया जो अप्रैल के महीने में 0.7 फीसदी थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *