Responsive Menu
Add more content here...
November 12, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • न हो गैंगवार : गोरखपुर जेल से सुधीर, प्रदीप और सन्नी सिंह जैसे कई माफिया भेजे गए दूसरे जेल

न हो गैंगवार : गोरखपुर जेल से सुधीर, प्रदीप और सन्नी सिंह जैसे कई माफिया भेजे गए दूसरे जेल

By Shakti Prakash Shrivastva on June 30, 2021
0 300 Views

गोरखपुर, (संवाददाता)प्रदेश के कई जेलों में पिछले दिनों हुई गैंगवार को देखते हुए गोरखपुर जेल प्रशासन ने भी एहतियातन सतर्कता बढ़ा दिया है। इस क्रम में प्रशासन ने व्यवस्थागत कई फेर बदल भी किया है। फेर बदल की दिशा में ही प्रशासन ने सुधीर सिंह, प्रदीप सिंह, सन्नी सिंह जैसे कई शातिर अपराधियों को अगल-बगल के जिलों की जेलों में शिफ्ट किया है। प्रशासन का मानना है कि इससे व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।

सोमवार को गोरखपुर जेल प्रशासन ने जिले के टाप टेन शातिर अपराधियों में शुमार सुधीर सिंह को महराजगंज और उसके प्रतिद्वंदी प्रदीप सिंह को देवरिया जेल भेज दिया जबकि पिछले दिनों जिला में हुए तिहरे हत्याकांड के शूटर सन्नी सिंह उर्फ मृगेंद्र समेत तीन और बदमाशों को दूसरी जेल शिफ्ट कर दिया है। गगहा में जिला पंचायत सदस्य के संभावित प्रत्याशी रितेश मोर्य, इलेक्ट्रानिक दुकानदार शम्भू मोर्य व उनके कर्मचारी संजय पांडे की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड व घटना के शूटर उस समय के एक लाख के इनामी सन्नी सिंह उर्फ मृगेंद्र को गिरफ्तार किया था। तभी से वह जेल में बंद था। मंगलवार को जेल प्रशाशन ने गुटबाजी करने के आरोप में सन्नी को भी मऊ जेल भेज दिया। वहीं, हत्यारोपित महराजगंज के जलालपुर निवासी जितेंद सिंह को भी मऊ और दिवाकर उर्फ गोलू को आजमगढ़ जेल भेजा गया है। दिवाकर व जितेंद को गुलरिहा पुलिस ने एक माह पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *