Responsive Menu
Add more content here...
January 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • सीएम ने दी सीएम सिटी को सौगात : 93.89 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

सीएम ने दी सीएम सिटी को सौगात : 93.89 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

By Shakti Prakash Shrivastva on July 13, 2021
0 391 Views

गोरखपुर, (संवाददाता) सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने शहर यानि सीएम सिटी गोरखपुर को 93.89 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम वाराणसी से सीधे गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर क्लब में उन्होने नगर निगम समेत अन्य विभागों की 370 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

नगर निगम परिसर में स्थापित म्यूजिकल फाउंटेन, फूड पार्क के कार्य 14वें, 15वें वित्त आयोग, अवस्थापना विकास निधि, अमृत योजना, सीवरेज एवं जल निकासी योजना और स्वच्छ भारत मिशन से किए गए हैं। सीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) से संचालित म्यूजिकल फाउंटेन और फूड पार्क गोलघर में नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना नगर निगम परिसर में की गई है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने नगर निगम की आय में बढ़ोत्तरी के लिए भी कई योजनाए बनायीं है। इसी के तहत म्यूजिकल फाउंटेन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कैफेटेरिया विकसित करने की शुरुआत की गयी है। कैफेटेरिया में फास्ट फूड की दुकानें खोली जाएंगी। म्यूजिकल फाउंटेन के चारों तरफ की सीढ़ी पर पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। दुकानों से नगर निगम प्रशासन को आय भी होगी। इसके अलावा सीएम योगी ने वार्ड नंबर पांच में एक करोड़ 12 लाख 77 हजार रुपये से बनी सड़क का भी लोकार्पण किया। चार करोड़ 11 लाख 67 हजार रुपये से लालडिग्गी पार्क के जीर्णोद्धार और विधायक विपिन सिंह और महेंद्र पाल सिंह के आवास तक हुए कार्य का भी सीएम ने लोकार्पण किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर के बड़े पार्क में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में मैटेरियल रिकवरी फेसिलिटी भी बनाया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *