Responsive Menu
Add more content here...
April 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

उद्धव के चलते मिलिंद ने छोड़ा कांग्रेस!

By Shakti Prakash Shrivastva on January 16, 2024
0 64 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा शुरू होने के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं खासकर राहुल गांधी के ही प्रिय नेताओं में शुमार मिलिंद देवडा ने पार्टी छोड़ने का निर्णय सुना दिया। ऐसे निर्णय के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने वाले मिलिंद दक्षिण मुंबई से दो बार सांसद रहे हैं। एक अरसे से नाराज चल रहे मिलिंद को हालांकि पार्टी ने पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का संयुक्त कोषाध्यक्ष नियुक्त किया था। ऐसे में सियासी गलियारे में मिलिंद के पार्टी छोड़ने पर चर्चा का होना लाजिमी है। क्योंकि मिलिंद महाराष्ट्र के एक रसूखदार सियासी परिवार से तालुक रखते हैं। उनके पिता दक्षिण मुंबई सीट से चार-चार बार सांसद रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री भी रहे। दक्षिण मुंबई की सीट पर इनके परिवार का ही पिछले चार दशकों से दबदबा रहा है। हालांकि पिछला 2014 और 2019 का दो चुनाव मिलिंद बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार अरविन्द सावंत से हार चुके हैं। इस बार वो हर हालत में इस सीट पर कब्जा पाना चाहते हैं और इसी वजह ने उन्हे कहीं न कहीं पार्टी छोड़ने को मजबूर कर दिया। इसमें बड़ी भूमिका शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे की भी है।

हुआ ये कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस आई एन डी आई ए गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव मैदान में उतरेगी। चूंकि इस सीट पर पिछला चुनाव बीजेपी-शिवसेना के उम्मीदवार ने जीती थी और शिवसेना का मौजूदा घटक शिवसेना उद्धव गुट यहाँ प्रबल दावेदार है। लिहाजा कांग्रेस में रहकर उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकती है। इसलिए मिलिंद ने पार्टी छोड़ी। इस सीट पर प्रदेश में सत्तारूढ़ शिवसेना अपना उम्मीदवार उतारेगी। ऐसे में मिलिंद को लगा कि यदि वो समय रहते एकनाथ शिंदे वाली मूल शिवसेना की सदस्यता ले लेंगे तो उनकी राह काफी हद तक आसान हो जाएगी। यही वजह है कि उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मिलिंद शिवसेना का हिस्सा हो सकते है। हालांकि कांग्रेस से इनके इस्तीफे के बाद ही शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मिलिंद की पुरजोर वकालत की थी और उनके लिए पार्टी का दरवाजा खुला होने की बात की थी। मिलिंद के पार्टी छोड़ने के वक्त कयास लगाया जाने लगा कि वो बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे है लेकिन चूंकि समझौते में दक्षिण मुंबई की सीट एकनाथ शिंदे के कोटे में जा रही है लिहाजा मिलिंद ने अब शिवसेना में शामिल होने के मूड मे है।

सियासी जानकार हालांकि मिलिंद के इस्तीफे को लेकर हतप्रभ भी है। क्योंकि उन्हे ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसे समय में जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मिलिंद के प्रिय राहुल गांधी मणिपुर से 15 राज्यों के कुल 100 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली भारत जोड़ों न्याय यात्रा की शुरुआत करने जा रहे थे मिलिंद ने यह निर्णय क्यों लिया। सियासी जानकारों की माने तो मिलिंद कांग्रेस के नेताओं से इस बात को लेकर भी तल्ख थे कि सीटों के बंटवारे के वक्त उन्होंने दक्षिण मुंबई की सीट अपने कोटे में करने के लिए प्रभावी पैरवी नहीं की। लिहाजा उद्धव ठाकरे ने सीट हथिया ली। मिलिंद इसी वजह से कांग्रेस और आई एन डी आई ए गठबंधन दोनों से ही नाराज चल रहे थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *