Responsive Menu
Add more content here...
November 7, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • विविधा
  • सुप्रीम कोर्ट के 48वें चीफ जस्टिस बने एन वी रमन्ना, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ

सुप्रीम कोर्ट के 48वें चीफ जस्टिस बने एन वी रमन्ना, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ

By Nikhil Pal on April 24, 2021
0 316 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)- न्यायमूर्ति एन वी रमन्ना ने शनिवार को देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।न्यायमूर्ति रमन्ना ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में शपथ ग्रहण किया।समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद उपस्थित थे।न्यायमूर्ति रमन्ना ने ईश्वर को साक्षी मानकर अंग्रेजी में पद की शपथ ली। बता दें कि जस्टिस एसए बोबडे का शुक्रवार यानी 23 अप्रैल को कार्यकाल खत्म हुआ है।

कौन हैं जस्टिस रमन्ना?

जस्टिस एनवी रमन्ना 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नवरम गांव में एक किसान खानदान में पैदा हुए।जस्टिस एनवी रमन्ना का पूरा नाम नथालपति वेंकट रमन्ना है।उन्होंने साइंस और लॉ में ग्रेजुएशन किया।उसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में कानून की प्रैक्टिस शुरू कर दी।27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में स्थायी जज के तौर पर उनकी बहाली हुई।साल 2013 में 13 मार्च से 20 मई तक वे आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ़ जस्टिस रहे। 2 सितंबर 2013 में उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस का पद संभाला। उसके बाद इसके तीन महीनों के अंदर ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पोस्टिंग दी गई थी।जस्टिस एनवी रमन्ना पिछले साल जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की बहाली का फैसला दे कर चर्चा में आए थे। उसके अलावा CJI दफ्तर को RTI के तहत लाने का फैसला देने वाली बेंच के भी वे सदस्य रह चुके हैं।बता दें कि जस्टिस रमन्ना का कार्यकाल 26 अगस्त 2022 को खत्म हो रहा है। इस हिसाब से जस्टिस रमन्ना इस पद पर करीब 16 महीने तक रहेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *