Responsive Menu
Add more content here...
February 8, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • यूपी पंचायत चुनाव:फिरोजाबाद में पथराव-फायरिंग, मिर्जापुर में एसडीएम की गाड़ी तोड़ी

यूपी पंचायत चुनाव:फिरोजाबाद में पथराव-फायरिंग, मिर्जापुर में एसडीएम की गाड़ी तोड़ी

By Nikhil Pal on April 26, 2021
0 504 Views

लखनऊ-यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान छिटपुट हिंसा के बीच जारी है।उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में आज पचांयत चुनाव के तीसरे चरण लिए मतदान हो रहे हैं। इस दौरान फिरोजाबाद और मिर्जापुर में बवाल भी हो गया। मिर्जापुर में पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हो गया। उग्र ग्रामीणों ने पहले पोलिंग बूथ पर पथराव किया फिर वहां मौजूद एसडीएम और सीओ की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिरोजाबाद के नगला प्रद्युम्न में मतदान के दौरान सुबह फायरिंग हुई और पथराव किया। पीठासीन अधिकारी समेत कई कर्मचारियों के वाहन कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। वही बलिया के मनियर ब्लाक के ऐलासगढ़ पंचायत पर मतदान के दौरान बैलेट पेपर लूटने का प्रयास किया गया। 20 जिलों में एक बजे तक 36.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुरादाबाद में हुआ पथराव

मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत नानकार में सोमवार सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर दो प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में तनातनी चल रही थी। दोपहर के समय नईम अहमद के पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि नईम अहमद ने अपने लोगों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया। पथराव होते ही मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मतदाताओं में भी भगदड़ मच गई। मौके पर तैनात फोर्स ने किसी तरह बवाल कर रहे लोगों को दौड़ाया।प्रदेश के बीस जिलों में सात बजे से 30571613 मतदाता 49789 मतदान केंद्र पर आज अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। यह लोग 748 जिला पंचायत सदस्य, 18530 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 14379 ग्राम प्रधान व 180473 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। 11 घंटे तक होने वाले मतदान में कोरोना संक्रमित को भी वोटिंग करने का मौका दिया जा रहा है। राज्‍य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि ऐसी बेहतर व्यवस्था कराई जाए कि किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की स्थिति न बने।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *