Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • विविधा
  • लाखों के जेवर छीन बंदर चढ़ा पेड़ पर, महिला की सांस टंगी, हुई खूब मान-मन्नौवल तब….

लाखों के जेवर छीन बंदर चढ़ा पेड़ पर, महिला की सांस टंगी, हुई खूब मान-मन्नौवल तब….

By Shakti Prakash Shrivastva on June 28, 2021
0 341 Views

आगरा, (संवाददाता)। बंदर तो बंदर ही होते हैं। ऊटपटाँग हरकतें ही उनकी पहचान हैं। अक्सर राह चलते लोगों के सामान लेकर भाग जाने की खबरे आती रहती हैं। खासकर मंदिरों आदि के नजदीक प्रसाद खाने के लिए बंदरों द्वारा श्रद्धालुओं का समान ले भागना आम बात है। ऐसे ही हरकत करते हुए आगरा में एक बंदर ने ज्वेलर्स के यहाँ से खरीददारी कर बाहर निकली महिला का जेवरात वाला बैग छीन दूर एक पेड़ पर जा बैठा। फिर क्या था महिला बदहवास हो गयी।

इकट्ठी भीड़ बंदर को रिझाने का प्रयास करने लगी। कोई फल फेक रहा था तो कोई खाने-पीने की चीजें दिखा कर उसे ललचाने का प्रयास कर रहा था। काफी देर तक बंदर टस से मस नहीं हुआ। महिला जो सर्राफा बाजार चौबे जी का फाटक के पास में ज्वैलर्स के यहां से डेढ़ लाख का हार खरीदकर जैसे ही बाहर निकली थी कि झपट्टा मार बंदर उनके हाथ से बैग छीन लिया था। महिला को डर था कि कहीं वो बैग फेक न दे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। लगभग एक घंटे तक ऐसे ही कार्यक्रम चलता रहा। तब जाकर किसी ने उसे केला दिखाया फिर खिलाया। थोड़ी देर बाद फ्रूटी पिलाई तब जाकर बैग नीचे फेंक भाग गया। इसके बाद महिला के जान में जान आई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *