Responsive Menu
Add more content here...
February 8, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • माफियाओं पर योगी का डंडा : साल भर में 11.30 अरब की संपत्तियाँ जब्त

माफियाओं पर योगी का डंडा : साल भर में 11.30 अरब की संपत्तियाँ जब्त

By Shakti Prakash Shrivastva on June 26, 2021
0 330 Views

लखनऊ, (शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव)। पिछली सरकारों मे बखूबी फल-फूल रहे माफियाओं और उनके साम्राज्य पर योगी सरकार ने पहले ही दिन से नजरें तिरछी कर रखी हैं। माफियाओं को सूचीबद्ध किए जाने से लेकर उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाना और उनकी सम्पत्तियों की जब्ती जैसी कार्र्वाइयाँ लगातार चल रही है। पिछले एक साल में ही माफियाओं की 11 अरब 28 करोड़ 23 लाख 97 हजार 846 रुपये की संपत्तियां जब्त की गयी हैं। प्रदेश के अपर महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार की मुताबिक प्रदेश में माफियाओं के साम्राज्य के खात्मे के लिए लगातार पुलिसिया कार्र्वाई की जा रही है। कुख्यात माफिया या तो प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं या जेल की सलाखों के पीछे है। माफियाओं की आतंक से अर्जित की गयी संपत्तियों पर भी सरकार की नजर है। उन्हे भी जब्त किया जा रहा है। जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 के बीच 25 माफियाओं के 22,259 सहयोगियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के 5558 मुकदमें दर्ज हुए हैं। विभाग का मानना है कि आर्थिक चोट पहुंचने की वजह से अब यह माफिया भविष्य में अपराध करने के काबिल नही रहेंगे।

बीते एक साल में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी समेत 25 माफियाओं की 11 अरब 28 करोड़ 23 लाख 97 हजार 846 रुपए की संपत्तियां जब्त की गई हैं। सर्वाधिक संपत्तियाँ माफिया अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और सुंदर भाटी की जब्त हुई है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद प्रयागराज के माफिया और विधायक राजू पाल के हत्यारोपी माफिया अतीक अहमद के गिरोह के 89 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अतीक व उसके सहयोगियों की 3.25 अरब रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त हुई है। कई अवैध कब्जे भी मुक्त कराए गए। अतीक गिरोह के 60 सदस्यों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने के साथ ही गैंग के खिलाफ 21 एफआईआर दर्ज कर 9 आरोपितों को जेल भेजा गया है। बांदा जेल में बंद गाजीपुर के माफिया और मऊ जिले से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के गैंग के 244 सदस्यों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा1 अरब 94 करोड़ 82 लाख 67 हजार 859 रुपए की चल-अचल संपत्ति का जब्तीकरण हुआ है। यह रकम अतीक अहमद के मुकाबले करीब डेढ़ करोड़ कम है। इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ 102 केस दर्ज करके 158 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, इस गैंग के 122 शस्त्र लाइसेंस निरस्त करवाए गए हैं। सोनभद्र जेल में बंद गौतमबुद्ध नगर के माफिया सुंदर भाटी गिरोह के 9 सदस्यों की 63.24 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। इसके अलावा आजमगढ़ के माफिया बलिया जेल में बंद कुख्यात ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह गिरोह के 43 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह की करीब 18 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हुई है। 25 माफिया व आठ कुख्यात अपराधियों के गिरोह के सदस्यों की भी काली कमाई से जुटाई गई 625 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त व ध्वस्त कराई गई है। अभी तक  विभिन्न अपराधों में लिप्त 515 गैंग के सदस्यों व सहयोगियों के खिलाफ 203 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *