Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • कोरोना की दूसरी लहर तूफान है लेकिन देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

कोरोना की दूसरी लहर तूफान है लेकिन देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

By Nikhil Pal on April 20, 2021
0 273 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)- देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने लॉकडाउन का जिक्र करते हुए कहा कि देश को इससे बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है।माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें। अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा।

कोविड नियमों का करें पालन-पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई। जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे एहसास है। पीएम मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों ने बीते दिनों में अपनों को खोया है। मैं सभी देशवासियों की तरफ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं परिवार के एक सदस्य के रूप में आपके दुख में शामिल हूं।’प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसायटी में, मोहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर कोविड अनुशासन का पालन करवाने में मदद करें। हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत पड़ेगी, कर्फ्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की। उन्होंने कहा, ‘बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं।’ घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें। आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है।उन्होंने कहा कि चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है। पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है।’ इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है।नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए शुरू करने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *