Responsive Menu
Add more content here...
January 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • बिहार में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड,24 घंटे में मिले 13 हजार 89 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख

बिहार में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड,24 घंटे में मिले 13 हजार 89 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख

By Nikhil Pal on April 30, 2021
0 312 Views

पटना– बिहार में बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 13374 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि 84 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी।राज्य में उद्योग विभाग के निदेशक पंकज कुमार सिंह और पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह सहित 84 लोगों की मौत हो गई. इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,391 हो गई है वहीं, 8818 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख हो गयी है।पिछले 24 घंटे में एक लाख तीन हजार 895 सैंपलों की जांच की गयी। इस तरह संकमण दर 12.87% रही, तो मंगलवार की तुलना में 0.31% अधिक है।

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

इससे पहले, मंगलवार को एक दिन में 12,604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। वहीं, इस दौरान 86 मरीजों की इस महामारी से जान चली गई थी।बिहार के 27 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। राजधानी पटना की हालत सबसे ज्यादा खराब है, यहां सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले मिले हैं।बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी की शुरुआत होने से लेकर अब तक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 4,41,375 पहुंच गयी है।इनमें से 3,40,236 मरीज स्वस्थ हो गए हैं जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 8,818 मरीज भी शामिल हैं।राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,03,895 सैंपल की जांच की गयी है।पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत से अबतक प्रदेश में 2,62,37,749 नमूनों की जांच की जा चुकी है।साथ ही प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 98,747 है, और संक्रमण से उबरने की दर 77.09 प्रतिशत है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *