Responsive Menu
Add more content here...
June 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम : राज्यपाल और CM योगी से मिली, प्रदेश में टैक्स फ्री है फिल्म

यूपी में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम : राज्यपाल और CM योगी से मिली, प्रदेश में टैक्स फ्री है फिल्म

By Shakti Prakash Shrivastva on March 20, 2022
0 346 Views

लखनऊ, (प्रमुख संवाददाता)। कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां कर पूरे देश में लोकप्रियता के झंडे गाड़ने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम रविवार को लखनऊ में थी। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, अभिनेत्री पल्लवी जोशी, कलाकार अनुपम खेर ने पहले राजभवन में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और फिर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के बाद एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डायरेक्टर विवेक ने अपने को यूपीवाला बताते हुए कि फिल्म भारतीयों को आपस में जोड़ने का काम कर रही है। इसमें हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारा समाज सत्य और असत्य के बीच बंटा हुआ है। एक वर्ग मानवता में विश्वास रखते हुए हिंसा का विरोध करता है। जबकि दूसरा तबका  आतंकवाद का समर्थक हैं। ऐसे लोग पिक्चर नहीं देखते हैं बल्कि इसके खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाते हैं। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि आज जो लोग कश्मीरियों को पहचानते नहीं थे, अब वही लोग इसको सराह रहे हैं। 32 साल बाद यह कहानी हम लोग आप लोगों के सामने लेकर आए हैं। विवेक ने कहा कि हमने दिल्ली फाइल पर फिल्म बनाने का फैसला किया है, उसमें 84 के दंगों का जुड़ाव है। इस अवसर पर अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कहा कि फिल्म पूरी तरह से सच्चाई पर आधारित है। फिक्सन बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरे कार्यकाल में फिल्म इंडस्ट्री को बनाने का सीएम योगी ने वादा किया है। कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पंडितों के दर्द और नरसंहार का विस्तृत चित्रण है। अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों की सच्ची कहानी इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने दिखाने का दावा किया जा रहा है। 19 जनवरी, 1990 की घटना और फिर धारा-370 की समाप्ति की कहानी के जरिए विवेक अग्निहोत्री कश्मीरी पंडितों की त्रासदी और उन गहरे घावों को दिखाने की कोशिश की है। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रदेश में पहले ही टैक्स फ्री कर दिया है। उत्तर प्रदेश से पहले मध्य प्रदेश, हरियाणा में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस मौके पर मंत्री नन्द गोपाल नंदी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह, मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय सिंह और सूचना निदेशक शिशिर सिंह से भी टीम के सदस्यों ने मुलाकात की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *