Responsive Menu
Add more content here...
October 4, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

पूर्वाञ्चल में फिर बदला मौसम, बूँदा-बाँदी के साथ मौसम हुआ खुशगवार

By Shakti Prakash Shrivastva on June 9, 2021
0 457 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)। प्रदेश के पूर्वाञ्चल में मौसम का मिजाज मंगलवार की रात से ही खुशगवार हो गया। पिछले हफ्ते यास और उसके पहले टाक्टे जैसे चक्रवाती तूफान की वजह से मई महीने में भी मौसम काफी सुहावना हो गया था। बिहार से सटे हिमालय की तराई वाले सभी जिलों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहा। देर रात जहां ठंडी हवाओं के चलते इलाकाइयो को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली वही बुधवार की सुबह कुछ जिलों में बूँदा-बाँदी होने से मौसम के ताप से भी राहत मिली।

पूर्वांचल और तराई के इलाकों से होता हुआ मौसम का यह रुख मध्य यूपी के कई जिलों तक में देखने को मिला। मौसम विभाग की मुताबिक इससे  प्रभावित लगभग 15 जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के तेज झोंके भी चलेंगे। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। जिन जिलों में बारिश का अनुमान है वे जिले हैं-लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, जौनपुर और सोनभद्र। मौसम में आए बदलाव से लोगों को मंगलवार के मुकाबले बुधवार को खासा राहत मिली। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आसमान साफ और मौसम सामान्य था। तेज धूप की वजह से उमस भरी गर्मी भी थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *