Responsive Menu
Add more content here...
June 18, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • अगले माह पीएम मोदी के विदेश दौरे पर महामारी का साया, EU समिट में वर्चुअली हो सकते हैं शामिल

अगले माह पीएम मोदी के विदेश दौरे पर महामारी का साया, EU समिट में वर्चुअली हो सकते हैं शामिल

By Nikhil Pal on April 20, 2021
0 333 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)-कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी विदेश दौरे पर संदेह जताया जा रहा है। हालांकि उनके यूरोपीय संघ समिट में वर्चुअली शामिल होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुर्तगाल और फ्रांस का दौरे के बारे में पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है। हालांकि इस दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। देश में महामारी के कारण उपजे हालात पर प्रधानमंत्री मोदी काफी करीब से नजर रख रहे हैं। भारत-इयू समिट के लिए प्रधानमंत्री मोदी को 8 मई को पुर्तगाल और फिर द्विपक्षीय वार्ता के लिए फ्रांस जाना है। वहां वे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे। लेकिन अभी विदेश मंत्रालय की ओर से इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

पीएम मोदी भारत-इयू समिट में वीडियो कॉन्फ्रेंस से होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी भारत-इयू समिट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लेंगे। पुर्तगाल की मीडिया ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘हम यूरोपीय संस्थानों व भारत सरकार के साथ मिलकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समिट के आयोजन को लेकर काम कर रहे हैं, जिसमें EU के सभी प्रमुख शारीरिक तौर पर मौजूद होंगे।’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। इस दौरान हुई 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 पहुच गई है, जबकि कुल 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं।वहीं देश में कोरोना टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि सोमवार को 15 लाख 19 हजार 486 नमूनों की जांच की गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *