Responsive Menu
Add more content here...
April 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • UP में चुनाव के लिए पार्टियों की कवायद : ‘यात्रा’ के जरिये तय करेंगे सत्ता की मंजिल

UP में चुनाव के लिए पार्टियों की कवायद : ‘यात्रा’ के जरिये तय करेंगे सत्ता की मंजिल

By Shakti Prakash Shrivastva on July 31, 2021
0 259 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के जरिये सत्ता की सीढ़ी चढ़ने के लिए राजनीतिक दल धर्म और जाति विशेष का सहारा लेते-लेते अब यात्राएं निकालने की कवायद करने में जुट गयी है। केंद्र और राज्य में सत्तासीन बीजेपी इस तरह की योजनायेँ बनाने और उसके क्रियान्वयन करने में अन्य दलों से आगे रहना चाहती है। इसी मंशा के तहत बीजेपी ने यूपी के पार्टी सांसदो के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया कि पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। बीजेपी के इस निर्णय के बाद यूपी में सत्ता का सपना सँजोये रहने वाली पार्टी समाजवादी पार्टी कहाँ पीछे रहने वाली उसने भी तुरंत समाजवादी साइकिल यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया। सियासी डगर पर किसकी यात्रा किसको मुकाम तक पहुंचाएगी  यह जानने के लिए विधानसभा चुनाव परिणाम तक इंतजार करना होगा। लेकिन हाल-फिलहाल प्रदेश में सियासी शेयर बाजार का सूचकांक ऊपर-नीचे हिचकोले जरूर लेने लगा है।

गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के सांसदों की एक बैठक की। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संगठन पदाधिकारियों की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा ने यह निर्णय लिया कि पार्टी संसद के मानसून सत्र के अवसान के बाद उत्तर प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। 16 से 18 अगस्त तक निकालने वाली इस यात्रा की अगुवाई प्रदेश से केन्द्रीय मंत्रिमंडल में नए शामिल सातों मंत्री करेंगे। ये केंद्रीय मंत्री खुली जीप में यात्रा करेंगे और अपने गृह जनपद में जाने से पहले आसपास की 4 लोकसभा सीटों में स्थानीय लोगों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान दिल्ली से संसदीय क्षेत्र के रास्ते में आने वाले हर लोकसभा क्षेत्र में मंत्रियों का परिचय, संवाद व स्वागत होगा। बीजेपी के इस जन आशीर्वाद यात्रा की काट के लिए समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी से पहले पांच अगस्त से समाजवादी साइकिल यात्रा निकालने का निर्णय कर ली है। पार्टी अपने वरिष्ठ समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा की जयंती (5 अगस्त) पर इस समाजवादी साइकिल यात्रा की शुरुआत करेगी। हर तहसील में सपा के नेता 5 से 10 किलोमीटर तक साइकिल चलायेंगे। साइकिल यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। बीजेपी की योजना है कि वो अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का एहसास करायेगी। पार्टी चाहती है कि जिस समाज से केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं उनके बीच अपने नेता को लेकर संदेश जाना चाहिए। साथ ही चुनावी दृष्टिकोण से जनता से सीधा संवाद करके केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाना इस यात्रा का मकसद है। वही समाजवादी पार्टी हर तहसील में निकलने वाली इस यात्रा के जरिए जनता के बीच भाजपा सरकार की नाकामी को गिनायेगी। इस यात्रा के जरिए बेकारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसानों की समस्या से लोगों को वाकिफ कराना चाहती है। कुल मिलाकर प्रदेश की राजनीति में ये ही दो पार्टियां है जो अभी तक सत्ता की दौड़ में औरों से आगे दिख रही हैं। देखना है कि इनमें से अपनी इन यात्राओं के सफर से सियासी सत्ता की कुर्सी तक कौन पहुँचता है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *