Responsive Menu
Add more content here...
September 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • पप्पू यादव की पत्नी का CM नीतीश पर हमला, कहा-अगर उन्हें कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा नीतीश जी

पप्पू यादव की पत्नी का CM नीतीश पर हमला, कहा-अगर उन्हें कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा नीतीश जी

By Nikhil Pal on May 12, 2021
0 274 Views

पटना-जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने बिहार की नीतीश सरकार को साफ-साफ चेतावनी दी है।रंजीत रंजन ने कहा कि अगर पप्पू जी को कुछ हुआ, जिसकी मुझे आशंका है तो नीतीश जी आपके लिए और बिहार की NDA सरकार के लिए ठीक नहीं होगा। अगर इस दौरान पप्पू जी के साथ कुछ भी हुआ तो पूरी जिम्मेवारी बिहार की एनडीए सरकार (NDA Government) की होगी। उन्होंने इस बात की आशंका जताई कि पप्पू यादव के साथ कोई बड़ा षड्यंत्र हो रहा है।खबर ये भी है की पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन और उनके बेटे सार्थक भी बहुत जल्द बिहार आ सकते हैं और तब इस मामले को गर्माने की पूरी सम्भावना है।

गिरफ्तारी के बाद गरमायी सियासत

रंजीत रंजन ने कहा कि पप्पू यादव जी का कुछ दिन पहले ही गम्भीर बीमारी का ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टर ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने को बोला था, बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते ही वो जिद कर बिहार की जनता की सेवा करने चले गए। अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते हुए दिन रात वो बिहार के लोगों की सेवा कर रहे थे इसके बावजूद बिहार की सरकार ने उन्हें पुराने मामले में गिरफ़्तार कर लिया, इसके पीछे गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना काल में सबको मिलकर मुकाबला करने की जरूरत है राजनीति की नहीं।वहीं पप्पू यादव के बेटे सार्थक जो कि क्रिकेटर भी हैं अपने पिता की गिरफ़्तारी के बाद सामने आए और अपने गुस्से का इज़हार किया। सार्थक ने ट्वीट कर कहा- जितनी हिम्मत मेरे पिता को थाने में रखने और गिरफ़्तार करने में दिखाई है, नीतीश कुमार जी पिछले कुछ घंटो में काश उतना ज़ोर अस्पतालों की निगरानी में लगाया होता तो मेरे पापा को घर से बाहर नही निकलना पड़ता। बिहार को मेरे पिता की ज़रूरत है, राजनीतिक दुश्मनी की नहीं।मेरे पिता हमेशा से जरूरत मंद लोगों की सेवा करते रहे हैं। इस बार भी वही कर रहे थे लेकिन पता नहीं क्यों ये सरकार को नागवार गुजर गया।पप्पू यादव की गिरफ़्तारी ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और सत्ता पक्ष हो विपक्ष पप्पू यादव की गिरफ़्तारी के बाद नाराज़गी ज़ाहिर की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *