Responsive Menu
Add more content here...
April 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

गोरखपुर में आसमानी बिजली गिरने से आक्सीजन प्लांट में उत्‍पादन ठप, सप्‍लाई रुकने से मचा हाहाकार

By Nikhil Pal on April 22, 2021
0 215 Views

गोरखपुर-रात तकरीबन तीन बजे से बिजली गुल होने के कारण गोरखपुर के गीडा में ऑक्सीजन के दोनों प्लांट पूरी तरह बंद हो गए हैं। इससे शहर में आक्सीजन के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। निजी अस्पतालों में आक्सीजन का बैकअप खत्म हो रहा है। कोरोना संक्रमितों को आक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत हो रही है। इस कारण अस्पताल संचालक और मरीज के स्वजन डरे हुए हैं। बिजली निगम के अफसरों के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट भी गीडा पहुंच गए हैं। अफसर अब जेनरेटर की व्यवस्था करने में जुटे हैं।बीती रात बरहुआ के 132 केवी पारेषण उपकेंद्र पर रात 2:30 बजे बिजली गिरने से 33 केवी का सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के कई इलाकों में रात से बिजली नहीं है। इसमें आक्सीजन बनाने वाले दो प्लांट भी शामिल हैं।

बिजली व्यवस्था बहाल करने की कोशिश जारी

गीडा के एसडीओ ने बताया कि रात 2:30 बजे उपकेंद्र पर बिजली गिरी। लगातार तकरीबन 10 मिनट तक बिजली गिरने का सिलसिला जारी रहा। बिजली गिरनी बंद हुई तो उपकेंद्र को शुरू करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। जांच में पता चला कि 33 केवी का सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया है। जल्द से जल्द आपूर्ति शुरू करने की कोशिश चल रही है। रात 2:30 बजे अचानक बिजली गिरनी शुरू हुई तो तेज धमाके होने लगे। लगातार बिजली गिरने से आसपास के गांवों में भगदड़ मच गई। कोई समझ ही नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है।रात तकरीबन तीन बजे से बिजली गुल होने के कारण दोनों प्लांट पूरी तरह बंद हो गए हैं। इससे शहर में आक्सीजन के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। निजी अस्पतालों में आक्सीजन का बैकअप खत्म हो रहा है। कोरोना संक्रमितों को आक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत हो रही है। इस कारण अस्पताल संचालक और मरीज के स्वजन डरे हुए हैं। बिजली निगम के अफसरों के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट भी गीडा पहुंच गए हैं। अफसर अब जेनरेटर की व्यवस्था करने में जुटे हैं।तेज आंधी के कारण शहर के कई इलाकों में हाइटेंशन लाइनों पर पेड़ की डालियां और होर्डिंग-बैनर लटक गए। इस कारण आंधी खत्म होने के बाद भी आपूर्ति नहीं शुरू हो सकी। सुबह तकरीबन पांच बजे कई इलाकों में आपूर्ति शुरू हाे सकी। अब भी कुछ इलाकों में रात से बिजली नहीं है।तेज आंधी से शहर के कई हिस्‍सों में पेड़ गिर गए हैं। इससे कई क्षेत्रों में आवागमन बाधित है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *