Responsive Menu
Add more content here...
January 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • दिल्ली / एन सी आर
  • UP विधानसभा चुनाव : किसानों को साधने की ज़िम्मेदारी अब सांसदों को, BJP हाईकमान का निर्णय

UP विधानसभा चुनाव : किसानों को साधने की ज़िम्मेदारी अब सांसदों को, BJP हाईकमान का निर्णय

By Shakti Prakash Shrivastva on July 30, 2021
0 558 Views

नयी दिल्ली, (संवाददाता)। देश भर में कृषि कानून वापसी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के असंतुष्ट किसानों को मनाने की ज़िम्मेदारी बीजेपी पार्टी हाईकमान ने अब सांसदों को सौंप दी है। बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांसद सामाजिक सरोकारों और राष्ट्रवाद के मुद्दों को लेकर गाँव-गाँव जाये और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं उसे देखते हुए लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। यह निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में गुरुवार को लिया गया।

अध्यक्ष श्री नड़ड़ा ने सांसदो से कहा कि वे विपक्ष के कुत्सित मंसूबों को कामयाब न होने दें। गुमराह किए जा रहे किसानों को केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से किसानों की आय दोगुना करने के लिए किए गए प्रयासों को न केवल बताएं बल्कि उन्हे अन्य लोक हितकारी योजनाओं की सच्चाई से भी अवगत कराएं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में श्री नड्डा ने सांसदों से दो टूक शब्दों में कहा कि विपक्षी दल राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किसानों को गुमराह कर रहीं हैं। पार्टी के सांसद अपने-अपने क्षेत्र में किसानों के बीच जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, फसलों की रिकार्ड खरीद, किसानों के फसली ऋण माफी योजनाओं के साथ किसानों को आय दोगुना करने के लिए किए गए उपायों की जानकारी दें। पार्टी अध्यक्ष ने कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने, अपने निर्वाचन क्षेत्र में शत प्रतिशत पात्र लोगों का टीकाकरण कराने को कहा। उन्होंने 16 से 18 अगस्त तक नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोकसभा क्षेत्र में यात्रा के स्वागत के साथ छोटी-छोटी जनसभा का आयोजन कराकर माहौल बनाने को कहा। इतना ही नहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मोदी-योगी सरकार के कार्यों को अभूतपूर्व बताते हुए उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में यूपी ने देश के सामने जो मिसाल पेश की और प्रवासी मजदूरों को रोजगार और सहायता राशि का भुगतान किया वो अभूतपूर्व है। महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सांसदों को बूथ कमेटियों के सत्यापन, पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति सहित संगठन के अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने को कहा। इस मौके पर योगी सरकार के 52 महीने के कार्यकाल पर तैयार बुकलेट ‘इरादे नेक काम अनेक’ और यूपी में हुए नवाचार पर आधारित बेस्ट प्रेक्टिस किताब भी भेंट की गयी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *