Responsive Menu
Add more content here...
December 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • विविधा
  • बंगाल के रुझानों में TMC को बहुमत, नंदीग्राम में ममता हुई आगे,केरल में लेफ्ट की आंधी

बंगाल के रुझानों में TMC को बहुमत, नंदीग्राम में ममता हुई आगे,केरल में लेफ्ट की आंधी

By Nikhil Pal on May 2, 2021
0 283 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)-पांच राज्यों की मतगणना में पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे अब आने लगे हैं। फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है और रुझान आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं असम में भाजपा भी बहुमत की ओर है। बंगाल चुनाव के रुझानों में अब टीएमसी ने अच्छी बढ़त बना ली है।टीएमसी 173 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेपी टीएमसी से 83 सीट पीछे हो गई है,यानी कि बीजेपी 90 सीटों से आगे है। कांग्रेस गठबंधन भी एक सीट घटकर 1 सीट पर आ गया है।

ममता की सुवेंदु पर बढ़त

पश्चिम बंगाल के रुझानों में टीएमसी की एक बार फिर से सरकार बनती दिख रही है। रुझानों में फिलहाल, टीएमसी को 208 सीटों पर बढ़त मिली है। वहीं, अब भाजपा की सीटों में गिरावट देखने को मिल रही है। भाजपा रुझानों में 80 सीटों पर आ गई है। फिलहाल, दोनों पार्टियों के बीच बड़ा अंतर हो गया है। नंदीग्राम सीट पर सीएम ममता बनर्जी लगातार पीछे चल रही हैं। नंदीग्राम में ग्यारहवें राउंड के बाद ममता ने सुवेंदु अधिकारी पर 2700 से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है।केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोलकाता की टॉलीगंज सीट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री और राज्य के मंत्री अरूप विश्वास के बीच मुकाबला है। हुगली की तारकेश्वर सीट से भाजपा के स्वपन दासगुप्ता पीछे चल रहे हैं। वही अन्य राज्यों में केरल की सभी 140 सीटों के रुझान आ चुके हैं। एलडीएफ को बहुमत मिल गया है। केरल में एलडीएफ गठबंधन 94 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं यूडीएफ की 45 सीटों पर बढ़त है। अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है। यहां भाजपा का खाता भी नहीं खुला है।तमिलनाडु में AIIDMK गठबंधन 100 सीटों चल रही है,वही DMK गठबंधन 132 सीटों आगे चल रहा है।वही पुडुच्चेरी में बीजेपी गठबंधन 11 सीटों पर जबकि कांग्रेस गठबंधन 4 सीटों पर आगे चल रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *