Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी WEATHER : चौबीस घंटे में हुई रिकार्ड बारिश, प्रदेश में 23 की मौत

यूपी WEATHER : चौबीस घंटे में हुई रिकार्ड बारिश, प्रदेश में 23 की मौत

By Shakti Prakash Shrivastva on September 16, 2022
0 368 Views

पूर्वाञ्चलनामा न्यूज, लखनऊ। बरसात का पूरा मौसम बिना मूसलाधार बरसात के बिताने के बाद सितंबर में दो ही दिन में इतनी बारिश हो गयी कि कई वर्षों का रिकार्ड टूट गया। प्रदेश में कमजोर मानसून की वजह से हुए कम बरसात से सूखे के हालात बन गए थे। इससे चिंतित राज्य सरकार ने बाकायदा सूखे की जमीनी सच्चाई जानने के लिए मंत्रियों-अधिकारियों की टीमें गठित कर आकलन शुरू कर दिया था। इसी बीच मौसम ने ऐसा करवट बदला कि बुधवार से जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो फिर एक दिन में बारिश का पिछला रिकार्ड ध्वस्त हो गया। लखनऊ में जहां चौबीस घन्टे में हुई 116.85 मिमी बारिश ने आठ वर्षों का रिकार्ड तोड़ा वहीं गोरखपुर में गुरुवार को हुई 144 मिमी की बारिश ने पिछला दस वर्षों का रिकार्ड बनाया। इस तूफ़ानी बारिश से पूरे प्रदेश में शांत नदियां भी तूफ़ानी हो चलीं, जगह-जगह जलजमाव का संकट खड़ा हो गया। जनजीवन असत-व्यस्त होने के साथ-साथ जनहानि भी हुई। प्रदेश में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभावित जिलों के प्रशासन को अनुमन्य राहत राशि के साथ-साथ सहायता उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है। राहत आयुक्त कार्यालय की मुताबिक लखनऊ में अतिवृष्टि से 9, उन्नाव में 5, फतेहपुर में 3, झांसी में 1, रायबरेली में 2, प्रयागराज में 2 तथा सीतापुर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। कन्नौज में आकाशीय विद्युत से 1 एवं सोनभद्र में सर्पदंश से 2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा लखनऊ में अतिवृष्टि से 2, झांसी में 1, रायबरेली में 3 व्यक्तियों तथा कुशीनगर में आकाशीय विद्युत से 4 तथा जनपद सोनभद्र में सर्पदंश से 1 व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानवर भी इस अतिवृष्टि से अछूते नही रहे हैं। फतेहपुर में 5, अमेठी में 2 तथा मऊ में 1 पशु की मौत हुई है। हालांकि रिकार्ड बरसात के बावजूद बारिश का प्रतिशत सामान्य से कम है। यह कमी पूर्वी उत्तर प्रदेश में 37 और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 43 फीसद है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक 470.7 मिमी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 365.4 मिमी बारिश हो चुकी है। बरसात के कहर और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाबत सरकार द्वारा दी गई चेतावनी पूर्व में घोषित 18 सितंबर को अब 21 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *