Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • असम में 11 बजे तक 24.48 फीसदी वोटिंग, मजार पहुंचे सीएम सोनोवाल, मांगी दुआ

असम में 11 बजे तक 24.48 फीसदी वोटिंग, मजार पहुंचे सीएम सोनोवाल, मांगी दुआ

By Nikhil Pal on March 27, 2021
0 301 Views

गुवाहाटी(एजेंसी)- असम में सुबह 11 बजे तक 24.48 फीसदी वोटिंग हुई है। उधर, सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने मतदान के बीच मजार पहुंचकर दुआ मांगी। उनका दावा है कि सीएए चुनाव में मुद्दा नहीं है। यह बात जनता ने भी मान ली है।असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, मंत्रियों तथा विपक्षी नेताओं की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा।

47 सीटों पर हो रही है वोटिंग

पहले चरण में 23 महिलाओं सहित कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में सुरक्षा बलों की कुल 300 कंपनियों को तैनात किया गया है, जिसमें लोग ऊपरी असम के 12 जिलों और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तटीय जिलों में 11,537 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है और कड़ी चौकसी बरती जा रही है।इन 47 सीटों में से अधिकांश पर सत्तारूढ़ भाजपा-अगप गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कुल 81,09,815 मतदाता पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 40,77,210 पुरुष और 40,32,481 महिलाएं हैं, जबकि 124 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, इसके अलावा नौ विदेशी मतदाता हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिये मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *