Responsive Menu
Add more content here...
January 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

महाकुंभ में नेत्र कुम्भ!

By Shakti Prakash Shrivastva on October 14, 2024
0 50 Views

                                                                                        शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

तीर्थराज प्रयागराज में यूँ तो हर तीन साल पर कुम्भ, छः साल पर अर्धकुंभ और बारह साल पर महाकुंभ का मेला लगता है। जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आगमन होता है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से इस कुम्भ के आयोजन का स्तर पहले की अपेक्षा और भव्य-दिव्य हो गया है। इस बार 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। योगी सरकार प्रयागराज में होने जा रहे इस महाकुंभ को ऐतिहासिक भव्यता देने को लेकर संकल्पित है। इस क्रम में सरकार इस महाकुंभ में एक नेत्र कुम्भ का विशेष तौर पर आयोजन करने जा रही है। मेला क्षेत्र में लगने वाले इस नेत्र कुंभ में श्रद्धालुओं के नेत्र जांच, मोतियाबिंद सर्जरी और चश्मे का वितरण जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

नेत्र कुम्भ के आयोजन के लिए बाकायदा अलग से फंड की व्यवस्था की गई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 9.15 करोड़ रुपए से अधिक का बजट इसके लिए प्रस्तावित है। इसके माध्यम से महाकुंभ के दौरान स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की नेत्रो की देखभाल सुरक्षित की जा सकेगी। यदि किसी श्रद्धालु को मोतियाबिंद सर्जरी की आवश्यकता होगी तो उसका भी प्रबंध किया जाएगा। वहीं नेत्र जांच के साथ ही चश्मे का वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सकेगा।

नेत्र कुंभ का अधिकाधिक श्रद्धालुओं को लाभ मिले इसके लिए मेला प्रशासन ऐसे स्थान का चयन कर रहा है जहां श्रद्धालुओं की पहुँच आसानी से हो सके। इस नेत्र कुंभ में तीर्थयात्रियों और संतों की व्यापक स्तर पर आंखों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए शिविर में नेत्र परीक्षण के लिए आवश्यक आधुनिक उपकरणों को लगाया जाएगा। जांच के दौरान दृष्टि दोष वाले व्यक्तियों को चश्मा वितरित किया जाएगा, जबकि जिन मामलों में अधिक गंभीर समस्या पाई जाएगी वहां भागीदार अस्पतालों में मोतियाबिंद सर्जरी और अन्य आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जाएगी। नेत्र देखभाल सेवाओं के साथ-साथ पहल का उद्देश्य लोगों को नेत्र स्वास्थ्य और नियमित जांच के महत्व को समझाना और उन्हें शिक्षित करना है।

श्रद्धालुओं की जांच के माध्यम से एकत्र किए गए नेत्र स्वास्थ्य डाटा को डिजिटली सुरक्षित रखा जाएगा। इससे रोगियों की स्थिति पर नजर रखने और आवश्यकता पड़ने पर इसका फॉलोअप किया जा सकेगा और आवश्यक देखभाल प्रदान करने में मदद मिलेगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। श्रद्धालुओं को इसका बखूबी लाभ हो इसके लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। संबंधित अत्याधुनिक मशीने और जांच उपकरण के साथ-साथ समुचित मात्रा में दवाइयाँ भी उपलब्ध रहेंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *