Responsive Menu
Add more content here...
February 7, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • माफिया मुख्तार ने मांगी जेल में टीवी : एंबुलेंस केस की सुनवाई में कहा अन्य जेलों में है टीवी की सुविधा

माफिया मुख्तार ने मांगी जेल में टीवी : एंबुलेंस केस की सुनवाई में कहा अन्य जेलों में है टीवी की सुविधा

By Shakti Prakash Shrivastva on June 29, 2021
0 337 Views

बाराबंकी, (संवाददाता)प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को है मनोरंजन की दरकार। जेल में कोरोना से ठीक होने के बाद मुख्तार का समय काटे नहीं कट रहा है। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एंबुलेंस केस की सुनवाई के दौरान मुख्तार ने जेल के अंदर अपने लिए टीवी की डिमांड की है। बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट से गुहार लगाते हुए अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को टीवी की सुविधा दी जा रही है, लेकिन मेरे बैरक में टीवी नहीं लगवाई गई। अगर आप आदेश कर देंगे तो मुझे जेल में टीवी की सुविधा मिल जाएगी। सुनवाई के बाद सीजेएम राकेश ने 5 जुलाई तक रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया है।

मुख्तार अंसारी ने सीजेएम कोर्ट में जज से यह भी कहा कि मेडिकल बोर्ड ने मुझे फिजियोथेरेपी की सलाह दी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट से इजाजत लेकर मुख्तार ने अपने वकील से भी बात की। पूछा कि जमानत क्यों नहीं हो रही है।पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार को एंबुलेंस से मोहाली की कोर्ट में पेशी पर ले जाया गया था। जिस एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया था उसका नंबर प्लेट बाराबंकी की थी। मामले ने तूल पकड़ा तो जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। दरअसल, फर्जी दस्तावेज के आधार पर बाराबंकी एआरटीओ में मुख्तार के गुर्गों ने 2013 में यह एंबुलेंस रजिस्टर्ड कराई थी। UP 41 AT 7171 रजिस्टर्ड नंबर की यह एंबुलेंस मुख्तार अंसारी शुरू से इस्तेमाल कर रहा था। इसी मामले में एक अप्रैल को कोतवाली नगर में मऊ की संजीवनी हॉस्पिटल संचालिका डा. अलका राय के खिलाफ मुकदमा हुआ। इसकी जांच में पुलिस ने मुख्तार अंसारी को भी साजिश और जालसाजी का आरोपी बनाया है। अलका राय के सहयोगी डा. शेषनाथ राय, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद सुहैब मुजाहिद, शाहिद, आनंद यादव, राजनाथ यादव को नामजद किया था। इसमें डा. अलका, शेषनाथ, आनंद यादव और राजनाथ को पुलिस जेल भेज चुकी है। मुख्तार अंसारी पहले से ही बांदा जेल में बंद है, जबकि कई आरोपी अभी भी फरार हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *