Responsive Menu
Add more content here...
April 27, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • नहीं लगेगा सुल्तानगंज में श्रावणीमेला : जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को करना होगा इंतजार

नहीं लगेगा सुल्तानगंज में श्रावणीमेला : जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को करना होगा इंतजार

By Shakti Prakash Shrivastva on July 21, 2021
0 222 Views

भागलपुर, (संवाददाता)। कोरोना की महामारी ने सामाजिक ताने-बाने को भी बहुत हद तक प्रभावित किया है। उत्सवधर्मी भारतीय समाज तीज-त्योहारों के माध्यम से ही अपनी खुशी का सामाजिक इजहार करता रहा है। लेकिन पिछले वर्षों से कोरोना वायरस ने सभी ऐसे उत्सवों पर ग्रहण लगा रखा है। हर साल बिहार के सुल्तानगंज से लेकर झारखंड के देवघर तक का लगभग 100 किलोमीटर का रास्ता सावन माह में कांवड़ियों के जयकारे से गुंजायमान रहा करता था। लेकिन उस पर भी इस महामारी का साया ऐसा पड़ा कि पिछले साल की तरह इस साल भी इलाके में  प्रसिद्ध श्रावणीमेला का उल्लास देखने को नहीं मिलेगा और न ही इस रास्ते बोलबम की जयघोष सुनाई पड़ेगी। हालांकि देवघर (झारखंड) में यह मेला कोविड प्रोटोकाल के तहत आयोजित किया जाएगा।

बिहार सरकार के अनलॉक-4.0 के तहत सार्वजनिक रूप से धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक और धार्मिक स्थलों को बंद रखने के निर्देश की वजह से भागलपुर जिला प्रशासन ने सुल्तानगंज में इस बार भी एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सुल्तानगंज में प्रवाहित उत्तरवाहिनी गंगा घाटों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। ऐसे में जहां एक ओर लाखों कांवड़ियों को अपने-अपने घरों में ही बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करनी होगी। हर साल इलाके में उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अवस्थित जिले के सुल्तानगंज में देश-विदेश से आने वाले  लाखों गेरुआ वस्त्रधारी कांवड़ियों का जत्था यहां अपने काँवड़ में पवित्र जल भरकर देवघर स्थित बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान करता रहा है। लेकिन कोरोना प्रोटोकाल के नाते इस बार ऐसा नहीं दिखेगा। दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल की मुताबिक श्रद्धालुओं को आने से रोकने हेतु अन्तर्राज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है , ताकि झारखंड में घुसने के लिए श्रद्धालुओं को सीमा पर ही रोका जा सके।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *