Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

बिहार विधानसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष के विधायक, जमकर की धक्का-मुक्की

By Nikhil Pal on March 13, 2021
0 240 Views

पटना-बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) में आज लोकतंत्र की मर्यादा तार-तार हो गयी।सदन की गरिमा का किसी ने लिहाज नहीं रखा। पक्ष-विपक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए।धक्का-मुक्की के साथ गाली-गलौच तक हुई जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।लेकिन जब सदन में सदस्य दोबारा पहुंचे तो उन्हें शायद इस गलती का अहसास हो गया कि आज जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। दरअसल, इसकी पटकथा उस समय लिखी गयी, जब स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा हो रही थी।

तेजस्वी यादव के बयान पर शुरू हुआ बवाल

जदयू की ओर से परबत्ता विधायक डॉ संजीव बोल रहे थे। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में आए और उसके बाद चर्चा में भाग लेते हुए पहले सत्र में अपनी बात नही कह पाने की बात उठायी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक है, जबकि उपमुख्यमंत्री का पद संवैधानिक नहीं है।इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसका जवाब देना विरोधी दल के सदस्यों ने भी शुरू किया। इसी दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच असंसदीय भाषा का प्रयोग एक-दूसरे पर शुरू कर दिया।विपक्षी सदस्य हंगामे के बीच बेल में आ गए और हंगामा करने लगे।दोनों पक्षों के विधायकों के बीच धक्का मुक्की और हाथापाई शुरू हो गयी।सदन में अराजकता देख कर अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कार्यवाही 3.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। आसन से उठकर अध्यक्ष अपने कक्ष में चले गए। इसके बाद भी सदन में अंदर हंगामे की स्थिति बनी रही और विधानसभा के मार्शल सदन के अंदर आ गए और हाथापाई कर रहे विधायकों को अलग किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *