Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

बारात में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या, एक घायल

By Shakti Prakash Shrivastva on May 24, 2021
0 417 Views

प्रतापगढ़,(संवाददाता)। बारात में डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी खेल तक पहुंचा। पूर्व प्रधान पुत्र आकाश सिंह और उसके साथियों ने कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पीरानगर के अंशू मिश्रा की गोली मारकर की हत्या कर दी। गोलीबारी में एक राहगीर को भी लगी है गोली।

प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पीरा नगर चौकी मनगढ़ थाना कुंडा से राहुल प्रजापति की बारात रविवार की रात ग्राम बरईपुर चौकी लाल गोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज गई थी । बारात में डीजे पर डांस के समय सचिन मिश्रा उर्फ अंशु उम्र 22 वर्ष व आकाश सिंह पुत्र स्वर्गीय बाबा राज सिंह निवासी ऊगापुर के मध्य वाद विवाद हो गया। रात में ही बारात से सचिन मिश्रा उर्फ अंशु अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिलों से वापस घर आ रहा था। रास्ते में पलई चौराहा चौकी लाल गोपालगंज थाना नवाबगंज प्रयागराज पर पीछे से काले रंग की बिना नंबर की एक्सयूवी गाड़ी से आकाश सिंह ने अपने साथियों के साथ आकर फायरिंग कर दी जिससे सचिन मिश्रा उर्फ अंशु की मौत हो गई तथा स्थानीय एक व्यक्ति हरी लाल पटेल घायल हो गया।  घायल को कौड़िहार सीएचसी थाना नवाबगंज उपचार हेतु ले जाया गया तथा सचिन मिश्रा अंशु को गोली लगने के पश्चात उसके साथी मोटरसाइकिल से अस्पताल ले गए जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय पुलिस मामले मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई मे जुट गयी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *