Responsive Menu
Add more content here...
November 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • आजमगढ़ एयरपोर्ट : अगस्त से शुरू हो सकती है उड़ान, अथारिटी की टीम ने लिया जायजा

आजमगढ़ एयरपोर्ट : अगस्त से शुरू हो सकती है उड़ान, अथारिटी की टीम ने लिया जायजा

By Shakti Prakash Shrivastva on June 23, 2021
0 342 Views

आजमगढ़, (संवाददाता)।  आजमगढ़ और आस-पास के इलाके के लोगों की हवाई यात्रा की मुराद बहुत जल्द पूरी होने वाली है। जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के मंदुरी में निर्माणाधीन हवाई अड्डे का निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट प्राधिकरण की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को निरीक्षण कर शेष कार्यों को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया। समय पर कार्य होता रहा तो अगस्त महीने में उड़ान की जा सकती है।

अथारिटी की टीम ने हवाई अड्डा परिसर में बाधक बन रहे पेड़ों के काटे जाने पर संतोष जताते हुए उड़ान में बाधक बनने वाले दो विद्युत पोलों को हटाने का निर्देश दिया। इस पर एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार ने विद्युत विभाग को पोल को हटाकर अंडर ग्राउंड केबिल बिछाने का निर्देश दिया। टीम सदस्यों की संतुष्टि से मंदुरी एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, लखनऊ और नई दिल्ली के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने कार्य प्रगति पर संतोष जताया।  टीम ने इस दौरान दो विद्युत पोलों को लेकर आपत्ति उठाई और उसे हटाने का निर्देश दिया। एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को पोल हटाकर उसके स्थान पर अंडर ग्राउंड केबिल बिछाने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को एयरपोर्ट का नाम लिखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार, नोडल अधिकारी मोती राय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सदस्य संतोष मौर्य सहित कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह मौजूद रहे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *