Responsive Menu
Add more content here...
September 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • बिहार-अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे मंत्री मुकेश सहनी, फैल गई इस्‍तीफे की खबर

बिहार-अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे मंत्री मुकेश सहनी, फैल गई इस्‍तीफे की खबर

By Nikhil Pal on March 15, 2021
0 243 Views

पटना-बिहार सरकार में पशु एवं मत्‍स्‍य संसाधन मंत्री तथा विकासशील इनसान पार्टी (VIP) के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी के इस्‍तीफे की खबर तब जंगल की आग की तरह फैली, जब वे राजभवन में राज्‍यपाल से मिलने गए थे। देखते-देखते राजभवन के बाहर मीडिया की भीड़ जमा हो गई। फिर, बाहर आकर उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि अभी इस्तीफा देने का इरादा नहीं है, लेकिन निषाद समाज के हित में जरूरत पड़ी तो इसमें देर भी नहीं करेंगे। फिलहाल बिहार सरकार में मुझे कोई दिक्‍कत नहीं है। दरअसल, मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी के विधायक दल की बैठक की और अपने चारों विधायकों के साथ राज्‍यपाल के पास मिलने जा पहुंचे। उनके इस अचानक के कदम से अटकलों का बाजार गरम हो गया।

निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

मुकेश सहनी केंद्र सरकार द्वारा निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल नहीं करने से आहत हैं।मुकेश सहनी ने निर्णय लिया है कि निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के लिए वे खुद संघर्ष करेंगे। सहनी केंद्र द्वारा प्रस्ताव खारिज होने से काफी आहत हैं। इस मसले पर वे अपना विरोध दर्ज कराने रविवार को राजभवन तक पहुंचे थे। इससे पहले सहनी ने आज ही अपनी पार्टी के नेताओं की अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें निषाद आरक्षण के मसले पर चर्चा हुई। बैठक के बाद सहनी ने प्रेस से बात की और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने से उन्हें काफी तकलीफ हुई है। वे इस मसले को अपनी पार्टी का एजेंडा बनाकर आगे बढ़ेंगे।इसके बाद दोपहर सहनी पार्टी नेताओं को साथ लेकर राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल से मिलकर निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए ज्ञापन दिया। सहनी का आरोप है कि निषाद जाति के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। बिहार में एनडीए की सरकार का हिस्सा हैं और मंत्री और सरकार में रहते हुए वह इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। सहनी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ अपने अधिकार और निषाद समाज के लिए वह इस लड़ाई लड़ेंगे और लड़ाई को आगे भी ले जाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *