Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए बिहार के 15 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा NHAI

ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए बिहार के 15 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा NHAI

By Nikhil Pal on May 7, 2021
0 356 Views

पटना-बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (NHAI) 15 जगहों पर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है।एनएचएआई अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत इन प्लांटों को लगाएगी।एक प्लांट की न्यूनतम क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट होगी। वातावरण से सीधे ऑक्सीजन लेकर पीएसए टेक्नोलॉजी के माध्यम से ये ऑक्सीजन तैयार किया जाएगा।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के 15 अलग-अलग जिलों में नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। कोरोनाकाल के इस संकट भरे दौर में ये मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लोगों को राहत पहुंचाएगी।NHAI अगले सात दिनों के अंदर इन मेडिकल ऑक्सीजन प्लांटों की आधारभूत संरचना तैयार कर देगी।

LNT और TATA कंपनी पूरा करेगी काम

ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने की जिम्मेदारी LNT और TATA कंपनी की होगी। इन प्लांट से पाइपलाइन के माध्यम से अस्पताल के अंदर ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स ने इस संबंध में बताया कि अगले सात दिनों के भीतर एनएचएआइ को मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की आधारभूत संरचना तैयार कर देनी है। इसके बाद संयंत्र स्थापित किए जाने का काम एलएंटी और टाटा द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत पाइपलाइन के माध्यम से अस्पताल तक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा दिया जाएगा।एनएचएआइ के अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत बिहार में 15 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड से भी बिहार में 15 जगहों पर ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाए जाने हैं। इसी के साथ राज्‍य सरकार भी प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाने की तैयारी में है। अगर सब कुछ सही रहा तो राज्‍य के हर जिले में कम से कम एक ऑक्‍सीजन प्‍लांट तो हो ही जाएगा।

इन जगहों पर NHAI बनाएगी ऑक्सीजन प्लांट

1) पटना में मसौढ़ी

2) रोहतास में डेहरी ऑन सोन

3) वैशाली में महुआ

4)नवादा में रजौली

5)मधुबनी में जयनगर

6)पश्चिमी चंपारण में नरकटियागंज

7)समस्तीपुर में पटोरी

8)सिवान में महाराजगंज

9)पूर्णिया में बनमनखी

10) अररिया में फारबिसगंज

11)सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर

12) भागलपुर में कहलगांव

13) बेगूसराय में बलिया

14) भोजपुर में जगदीशपुर

15)बक्सर में डुमरांव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *