Responsive Menu
Add more content here...
April 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट की चिंता : साइबर ठग दीमक की तरह चाट रहे है देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट की चिंता : साइबर ठग दीमक की तरह चाट रहे है देश

By Shakti Prakash Shrivastva on August 25, 2021
0 220 Views

प्रयागराज, (संवाददाता)। देश में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के वारदातों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर किया है। कोर्ट ने कहा है कि साइबर ठग दीमक की तरह देश को चाट रहे हैं। इनका नेटवर्क पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है। ये देश की आर्थिक स्थिति को भी कमजोर कर रहे हैं। इसके लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि शिकार लोगों का पैसा न डूबे। यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने नीरज मंडल उर्फ राकेश की अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है।

इस सबंध में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, रिजर्व बैंक और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे यह पूछा गया है कि ईमानदार नागरिकों की गाढ़ी कमाई साइबर ठगी से सुरक्षित रखने के लिए उनके पास क्या उपाय है। इसमें बैंक और पुलिस की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी। कोर्ट ने डीजीपी कार्यालय, लखनऊ, एसपी क्राइम व निरीक्षक साइबर क्राइम (प्रयागराज) से प्रदेश व प्रयागराज में एक लाख से अधिक व एक लाख से कम की साइबर ठगी के दर्ज अपराधों व उनकी स्थिति की जानकारी मांगी थी। अधिकारियों की ओर से दाखिल हलफनामे में संतोषजनक जानकारी नहीं दी जा सकी। कोर्ट ने कहा इससे लगता है बैंक व पुलिस दोनों गंभीर नहीं है। बैंक व पुलिस की सुस्ती का लाभ साइबर अपराधी उठाते हैं। कोर्ट ने कहा साइबर ठगी से जब जज भी सुरक्षित नहीं तो आम आदमी के बारे में क्या कहा जाए। राज्य सरकार को ठगी रोकने और बैंक व पुलिस की जवाबदेही तय करनी चाहिए। एक पूर्व जज से एक लाख रुपये की ठगी हुई। इस मामले मे गिरफ्तार अभियुक्त ने कहा कि वह अकेले नहीं है इसमें गिरोह काम करता है। ऐसे अदालत को ईमानदार गरीब नागरिकों की चिंता है, जिनका पैसा बैंक में जमा होता है। जो देश के विकास में खर्च होता है। ठगों की वजह से गरीब का पैसा बैंक में भी सुरक्षित नहीं है। जमा पैसे की गारंटी लेनी होगी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *