Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • गाजियाबाद में प्रियंका : घर-घर पहुँच दिखाई संस्कारी नेता की झलक, समस्याओं के समाधान का किया वादा

गाजियाबाद में प्रियंका : घर-घर पहुँच दिखाई संस्कारी नेता की झलक, समस्याओं के समाधान का किया वादा

By Shakti Prakash Shrivastva on February 4, 2022
0 257 Views

गाजियाबाद, (संवाददाता)। साहिबाबाद से कांग्रेस की उम्मीदवार संगीता त्यागी के लिए वोट मांगने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी विधानसभा क्षेत्र के गली-मुहल्लों का दौरा किया। विशेषकर खोड़ा, मंगल विहार, आजाद विहार, गज्जी भाटी इलाके के घर-घर पहुँच प्रियंका ने न केवल मतदाताओं को कांग्रेस और अन्य दलों के बीच फर्क समझाने का प्रयास किया बल्कि मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियो से भी परिचित कराया। उन्हे बताया कि पिछले दो सालों से सिर्फ कांग्रेस ही है जो जमीन पर हर दुख-सुख में प्रदेश की जनता के साथ खड़े रहने का प्रयास करती रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कमान संभाल रही प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 2 सालों में जमीन पर सिर्फ कांग्रेस ही दिखी है, कांग्रेस ने हर तरह का मुद्दा उठाया है। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रियंका ने कहा कि पुलिस फोर्स में महिलाओं की संख्या नगण्य है। कांग्रेस की सरकार बनने पर पुलिस भर्ती में महिलाओं की 25 फीसद आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। आज उत्तर प्रदेश के हालात ऐसे हैं कि हर चौथे दिन कोई न कोई वारदात हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर रखते हुए उन्होने कहा कि ऐसे हालात में मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध कम होने का दावा करते फिरते है। प्रियंका ने यह भी कहा कि बीजेपी  सरकार में जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया है, इसीलिए वह अब जाति-धर्म की राजनीति कर रही है। रोड शो के दौरान उन्होंने अपना काफिला रोककर खोड़ा के आजाद विहार के एक निवासी से बातचीत की। जनसम्पर्क और रोडशो के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका ने बीजेपी पर तंज़ करते हुए कहा कि उन्हे अपने उद्योगपति मित्रों की चिंता है लेकिन छोटे व्यापारियों और गरीबों की चिंता नहीं है। उन्होने कहा कि प्रदेश भर में जिस तरह कांग्रेस के प्रति आमजनता का रुझान बढ़ रहा है और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह बढ़ा है उसे देखते हुए प्रदेश में आने वाला कल कांग्रेस का होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर उनपर प्रियंका ने टिप्पड़ी करते हुए कहा कि चर्बी निकाल देंगे, गर्मी निकाल देंगे सरीखे दिये जा रहे बयान गलत है। भाषा सभ्य और मिजाज सौम्य होना चाहिए। उन्होने कहा कि बीजेपी को यह फिक्र करनी चाहिए कि लोगों को कितनी परेशानियां हो रही हैं, वे कैसे ऋण का बार-बार भुगतान कर रहे हैं, कोरोना महामारी के बावजूद बच्चों के स्कूलों की फीस भर रहे हैं। उनके पास इन सब पर बात करने के लिए कुछ नहीं है। इसीलिए वे चर्बी और गर्मी पर बात कर रहे हैं। उन्होने जनता जनार्दन से जिले के सभी सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने की अपील किया।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *