Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • दिल्ली / एन सी आर
  • कोरोना के इलाज में DRDO की दवा 2-DG अहम, इस्तेमाल के लिए डाक्टर की पर्ची अनिवार्य

कोरोना के इलाज में DRDO की दवा 2-DG अहम, इस्तेमाल के लिए डाक्टर की पर्ची अनिवार्य

By Shakti Prakash Shrivastva on June 1, 2021
0 293 Views

नयी दिल्ली, (एजेंसी) कोरोना महामारी की जंग में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई दवा डिआक्सी-डी-ग्लूकोज(2-DG) की काफी अहम भूमिका होगी। इसका प्रयोग डॉक्टरों की देखरेख में करना होगा। इसके इस्तेमाल के लिए मरीजों के पास डॉक्टरों की प्रिस्क्रिप्शन का होना अनिवार्य है। केंद्र सरकार ने भी इसे कोरोना के इलाज में बेहद उपयोगी बताया था।

देश के दो दर्जन से भी अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों में इस साल अगस्त माह तक इसके तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण जारी रहेगा। इस परीक्षण में 220 मरीजों को शामिल किया जाएगा। पिछले साल से ही इस दवा के क्लीनिकल परीक्षण चल रहे है। विशेषज्ञों की मुताबिक इस दवा का इस्तेमाल कैंसर रोगियों के इलाज के लिए भी किया जा सकता है। भारत के औषधि महानियंत्रक ने पिछले वर्ष मई में ही डा. रेड्डीज लैब को 2-डीजी दवा के कोरोना मरीजों पर क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी प्रदान की थी। डीसीजीआइ (ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया) ने दवा के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। दवा 2-डीजी को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की प्रयोगशाला, नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान (इनमैस) ने डा रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल), हैदराबाद के साथ मिलकर विकसित किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *