Responsive Menu
Add more content here...
September 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटकों से हिली धरती, असम के तेजपुर में था केंद्र

बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटकों से हिली धरती, असम के तेजपुर में था केंद्र

By Nikhil Pal on April 28, 2021
0 299 Views

पटना-कोरोना के कहर के बीच भूकंप के झटकों से बिहार के कई जिले दहल गए हैं। ये झटके बुधवार की सुबह-सुबह 7 बजकर 51 मिनट 25 सेकेंड पर महसूस किए गए।सुबह में लोग अभी जागे ही थे कि उनको धरती हिलने का अहसास हुआ. भूकंप के ये हल्के झटके बिहार के मुंगेर, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया समेत कई इलाकों में लोगों महसूस किया है। लोग भूकंप के झटकों के महसूस करने के बाद डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।

घर से बाहर निकले लोग

कटिहार में भूकंप के झटके के कारण लोग घर से दौड़ कर बाहर निकले। हालांकि राहत की बात ये रही कि ये झटके बेहद कम समय के लिए लोगों ने महसूस किया।जब तक लोग यह समझ पाते कि झटका भूकंप का है तब तक यह कंपन खत्म हो चुका था। सुबह में आये भूकंप के झटके उत्तर बिहार के जिलों में अधिक महसूस किए गए हैं।भूकंप असम, मेघालय, उत्तर बंगाल में आया है। बिहार के सुपौल, अररिया, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया आदि जिलों में भी झटके महसूस किए गए। बिहार के पूर्व बिहार, सीमांचल और कोसी क्षेत्र में बुधवार की सुबह-सुबह झूकंप आया। चंद सेकेंड तक धरती डोल उठी। इससे लोग दहशत में आ गए। भागलपुर में सुबह करीब 7:55 में 10-12 सेकेंड तक भूकंप का झटका महसूस हुआ है। इस दौरान धरती कांप उठी। भागलपुर के नवगछिया इलाके में भूकंप के झटके को लोगों ने महसूस किया। भूकंप के झटकों के बाद एहतियात के तौर पर लोग काफी देर तक अपने घरों के बाहर ही रहे।भूकंप के इन झटकों का केंद्र असम में था। असम के तेजपुर से 43 किमी दूर भूकंप के केंद्र मापा गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता ठीक-ठाक यानि 6.4 थी। वहीं इसकी गहराई धरती से करीब 17 किमी नीचे थी। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *